बहराइच में भेड़िया रिटर्न! मां के गोद में सो रहे 3 साल के बच्चे को उठा ले गया जानवर, गन्ने के खेत में मिला शव 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले के महसी इलाके में फिर से शुरू हुआ खूंखार जानवरों का आतंक नजर आने लगा है। आज इलाके में माँ के गोद में सो रहे तीन वर्षीय बालक को एक जंगली जानवर उठा ले गया। बच्चे का शव बाद में गन्ने के खेत में बरामद किया गया, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में डर का माहौल व्याप्त हो गया है। 

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू कर दी। मृत बच्चे के आस-पास पाए गए जानवर के पगमार्क देखकर आशंका जताई जा रही है कि मामला भेड़िये के हमले का है। इस इलाके में पिछले साल भी भेड़िये के हमले के कारण 10 बच्चों की मौत और 60 से अधिक घायल हुए थे, जिससे स्थानीय लोग काफी भयभीत हैं। यह खौफनाक मामला हरदी थाना क्षेत्र के गदामार खुर्द गढ़ी पुरवा का है। 

वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और उन्होंने जंगली जानवर के आतंक को कम करने के लिए विशेष अभियान चलाने की भी घोषणा की है। स्थानीय प्रशासन और वन विभाग के अधिकारी फिलहाल केस की जांच में जुटे हुए हैं। इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है, ताकि ऐसी घटनाओं को दोहराया न जाए। ग्रामीणों ने भी सुरक्षा में वृद्धि की मांग की है ताकि अपने बच्चों के जीवन की सुरक्षा कर सकें। 

ये भी पढ़े : मुख्यमंत्री का मत अपनी जगह.. बहराइच पहुंचे BJP नेता सिद्दीकी, दरगाह पर चादर चढ़ाकर बोले- मैं गाजी बाबा को मानता हूं

 

संबंधित समाचार