IPL 2025 Final: RCB vs PBKS के फाइनल मुकाबले से पहले फैंस पहुंचे मंदिर, आरसीबी की जीत के लिए की कामना, वायरल हो रहे मीम्स और वीडियो

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

RCB vs PBKS: आज आईपीएल 2025 का खिताबी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के फैंस अपनी-अपनी टीमों की जीत के लिए उत्साहित हैं और प्रार्थनाएं कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर विराट कोहली की आरती उतारते फैंस के वीडियो और श्रेयस अय्यर का एक मीम जमकर वायरल हो रहा है।

RCB की खिताबी जंग

RCB आईपीएल में पहले सीजन से खेल रही है, लेकिन चौथी बार फाइनल में पहुंची है। हर बार ट्रॉफी पाने से चूक जाती है। विराट कोहली भी शुरू से इस टीम का हिस्सा हैं। अन्य टीमों के फैंस अक्सर RCB और कोहली के प्रशंसकों को ट्रॉफी न जीतने के लिए चिढ़ाते हैं। अगर आज RCB फिर खिताब से चूक गई, तो फैंस का दिल टूट सकता है। फिर भी, फैंस उत्साह से भरे हैं और प्रार्थना कर रहे हैं कि RCB का खिताबी सूखा इस बार खत्म हो।

विराट और RCB फैंस के वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन विराट कोहली की तस्वीर भगवान के चरणों में रखकर RCB की जीत की प्रार्थना कर रहा है। एक अन्य वीडियो में कई फैंस विराट की आरती उतारते नजर आ रहे हैं, जो RCB के लिए उनके जुनून को दर्शाता है।

श्रेयस अय्यर का वायरल मीम

श्रेयस अय्यर ने पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को चैंपियन बनाया था और इस बार 11 साल बाद पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचाया है। अगर PBKS जीतती है, तो यह उनका पहला आईपीएल खिताब होगा। पंजाब इससे पहले केवल एक बार फाइनल में पहुंची थी। इस बीच, श्रेयस अय्यर का एक मीम सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। KKR के सह-मालिक शाहरुख खान और PBKS की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने 'वीर-जारा' फिल्म में साथ काम किया था। फैंस अब कह रहे हैं कि अय्यर ने 'वीर' (KKR) को खिताब दिलाया, अब 'जारा' (PBKS) की बारी है।

यह भी पढ़ेः IPL 2025 Final: फिल साल्ट की अनुपस्थिति से RCB की बढ़ी चिंता, विराट पर दबाव

संबंधित समाचार