IPL 2025 Final: विराट कोहली ने रचा इतिहास, बने आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले बल्लेबाज
IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ फाइनल मुकाबले में शिखर धवन को पछाड़कर आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके मारने का रिकॉर्ड हासिल किया। धवन ने 222 मैचों में 768 चौके लगाए थे, जबकि कोहली ने 267 मैचों में 771 चौके पूरे किए।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रोमांचक फाइनल
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए IPL 2025 फाइनल में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। RCB की पारी की शुरुआत विराट कोहली और फिल साल्ट (16 रन) ने की। इसके बाद कोहली ने मयंक अग्रवाल के साथ 38 रनों और कप्तान रजत पाटीदार के साथ 40 रनों की साझेदारी की। कोहली ने 35 गेंदों में 43 रन बनाए, जिसमें 3 चौके शामिल थे। उन्हें 15वें ओवर में अजमतुल्लाह ओमरजई ने आउट किया।
विराट कोहली का नया कीर्तिमान
फाइनल में 3 चौके लगाकर कोहली ने अपने आईपीएल करियर में 771 चौके पूरे किए और शिखर धवन (768 चौके) को पीछे छोड़ दिया। धवन अब आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं। कोहली ने एक सीजन में सबसे ज्यादा चौके साल 2016 में लगाए थे, जब उन्होंने 83 चौके जड़े थे। उस सीजन डेविड वार्नर ने 88 चौकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था।
कोहली का आईपीएल करियर
विराट कोहली ने अब तक आईपीएल के 267 मैचों में 8660 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 113 रन है, और वह 8 शतक व 63 अर्धशतक जड़ चुके हैं। हालांकि, फाइनल में वह अर्धशतक से चूक गए।
IPL 2025 में कोहली का प्रदर्शन
इस सीजन कोहली RCB के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 15 पारियों में 656 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 73 रन था, जो पंजाब किंग्स के खिलाफ लीग स्टेज में आया था। इस सीजन उन्होंने 8 अर्धशतकीय पारियां खेलीं।
पंजाब किंग्स को 191 रनों का लक्ष्य
RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए। विराट कोहली की 43 रनों की पारी सबसे बड़ी थी। पंजाब किंग्स के लिए काइल जैमीसन और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट लिए। अर्शदीप ने पारी के आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने सिर्फ 3 रन दिए और 3 विकेट झटके।
