अमेठी: युवक की गला रेतकर रहस्यमयी हत्या, शव मिलने पर गांव में फैली सनसनी, देखें Video
संग्रामपुर/अमेठी, अमृत विचार: जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां 32 वर्षीय युवक सागर कोरी की रहस्यमयी परिस्थितियों में गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। यह वारदात गांव के शांत माहौल को झकझोर गई है और पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सागर कोरी मंगलवार रात करीब 10 बजे भोजन के बाद अपने घर की छत पर सोने गया था। सुबह जब परिजनों ने उसे छत पर नहीं पाया और मोबाइल पर संपर्क साधने की कोशिश की, तो उसका फोन बंद मिला। परिजनों ने तत्काल ग्रामीणों के साथ मिलकर सागर की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
3.png)
बाद में खोजबीन के दौरान गांव के ही काशी सिंह के सरिया वाले दलान के पास से सागर का शव बरामद हुआ। शव पन्नी और कंबल में लिपटा हुआ था तथा उसका गला धारदार हथियार से रेत दिया गया था। यह दृश्य देख परिजनों और ग्रामीणों में कोहराम मच गया।
सूचना मिलते ही संग्रामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक स्वयं घटनास्थल पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
परिजनों ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ साजिशन हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी व सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव में तनाव, ग्रामीणों में आक्रोश
घटना के बाद से गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन पर सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि क्षेत्र में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं और कानून-व्यवस्था चरमराती नजर आ रही है।
इस हृदयविदारक घटना ने एक बार फिर से ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि पुलिस इस रहस्यमयी हत्या का खुलासा कितनी जल्दी कर पाती है।
देखें वीडियो-
यह भी पढ़ेः रायबरेलीः पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली
