नए प्रोजेक्ट के लिए साथ नजर आएंगे टाइगर -निमृत, पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ जल्द ही उभरती हुई अदाकारा निमृत कौर आहलूवालिया के साथ एक नए और रोमांचक प्रोजेक्ट में नज़र आ सकते हैं। यह पहली बार होगा जब टाइगर -निमृत एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। इस नई जोड़ी ने पहले ही फैंस और इंडस्ट्री में काफी उत्सुकता जगा दी है। निमृत, जिन्होंने हाल ही में फिल्म ‘शौंकी सरदार’ में अपने दमदार अभिनय से खूब तारीफें बटोरीं, अब एक नए मुकाम पर हैं। 

उनकी मासूमियत और मज़बूत अभिनय के मेल ने उन्हें इंडस्ट्री में खास बना दिया है। वहीं, टाइगर श्रॉफ अपनी एक्शन और डांस के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में दोनों की जोड़ी पर्दे पर एक नया और शानदार एनर्जी लेकर आएगी। प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “शौंकी सरदार की सफलता के बाद निमृत के पास कई नए ऑफर्स आए हैं। 

इस खास प्रोजेक्ट में उन्हें टाइगर के साथ नई केमिस्ट्री लाने के लिए चुना गया। निमृत इस जीवन के इस पड़ाव में काफी एक्साइटेड और आभारी हैं। टाइगर और निमृत की जोड़ी इस प्रोजेक्ट की सबसे बड़ी खासियत है। यह एक ऐसी फिल्म होगी जिसमें जनता को नया जोश और ताज़गी नज़र आएगी।” 

फिलहाल इस प्रोजेक्ट के बारे में ज़्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन चर्चा है कि यह एक बड़ी एंटरटेनर फिल्म होगी जिसमें रोमांस और ड्रामा भी होगा। मेकर्स जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं। टाइगर के तगड़े फैन बेस और निमृत की बढ़ती पॉपुलैरिटी के चलते यह जोड़ी ज़रूर दर्शकों के लिए खास होने वाली है।

ये भी पढ़े : थमने का नाम नहीं ले रहा कन्नड़ भाषा विवाद, कमल हासन पर भड़के बीजेपी नेता, कहा-माफी मांगने से कोई छोटा नहीं, अहंकार से कोई..

संबंधित समाचार