संभल : महिला ने ससुराल वालों पर दर्ज कराई दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट
चन्दौसी, अमृत विचार। महिला ने डीआईजी के निर्देश पर ससुराल वालों के विरुद्धदहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
हरिद्वार के थाना सिडकुल के गांव ब्रह्मपुरी मेहदूद निवासी ममता निवासी छोटे लाल ने तहरीर में कहा है कि उसकी शादी 25 नवंबर 2020 को संजय पुत्र अमर पाल निवासी मंडी समिति के पीछे गुमथल रोड आनंद बिहार कॉलोनी के साथ हुई थी। माता-पिता ने दान दहेज के साथ 25 लाख रुपये मकान बनवाने के लिए दिए थे। ससुराल वाले संतुष्ट नहीं हुए और मारपीट करने लगे। उसकी मां ने कई बार रुपये की व्यवस्था करके दी। 14 मई 2025 को वह अपनी मां के साथ की ससुराल आई तो घर पर ताला लगा था। मोहल्ले वालों ने बताया कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है। इसके बाद उसने तहरीर दी है। इसके बाद वह रेलवे स्टेशन पर रही। 24 मई को ससुराल पहुंची तो ताला बंद था। रास्ते में ससुर व उनके रिश्तेदारों मिले। उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की कोशिश की। डीआईजी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने पति संजय, ससुर अमर पाल व अन्य पर रिपोर्ट दर्ज कर ली।
ये भी पढ़ें - संभल : सरायतरीन सब्जी मंडी अवैध बता हटवाने की मांग, प्रदर्शन
