संभल : सरायतरीन सब्जी मंडी अवैध बता हटवाने की मांग, प्रदर्शन
सरायतरीन मोहल्ले के लोगों ने एसडीएम से लगाई कार्रवाई की गुहार, सीओ ने दोनों पक्षों से की वार्ता
संभल, अमृत विचार: सरायतरीन की सब्जी मंडी को अवैध बताकर लोगों ने प्रदर्शन करते हुए एसडीएम से उसे हटाने और नाले व सड़क पर बनीं दुकानों को भी तोड़ने की मांग रखी गई। आईपीएस सीओ आलोक भाटी ने समस्या का समाधान खोजने को दोनों पक्षों के साथ वार्ता की।
बुधवार को सरायतरीन के बाजार गंज के लोगों ने घरों के आगे अतिक्रमण कर अवैध सब्जी मंडी लगाकर वसूली करने और सरकारी चुंगी पर कब्जा किए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर एसडीएम कार्यालय में शिकायती पत्र दिया। लोगों ने कहा कि उनके घरों के आगे कुछ लोग अवैध रूप से कब्जा करके बाजार लगवा रहे हैं। बाजार से जबरन वसूली की जा रही है। जब अतिक्रमण हटाने के लिए कहा जाता है तो लोग फौजदारी पर आमादा हो जाते हैं। उन लोगों ने निकलने का रास्ता रोक दिया है। जिस कारण घरों से निकलना भी दूभर हो गया है। प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम से प्रकरण का संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की। नाले व सड़क पर दुकानें बना लेने का मामला भी रखा गया। इस दौरान जितेंद्र कुमार, हेमेंद्र कुमार, राजेश कुमार, कृष्ण गोपाल, निरंजन वार्ष्णेय, निर्दोष कुमार, धर्मेंद्र गुप्ता, मधुर गुप्ता, शोभित आदि रहे। इस मामले को लेकर दोपहर बाद आईपीएस सीओ संभल आलोक भाटी सरायतरीन पुलिस चौकी पहुंचे। जहां दोनों पक्षों को बुलाया गया। सीओ ने काफी देर तक दोनों पक्षों के साथ वार्ता की। दोनों पक्षों ने अपने-अपने दस्तावेज प्रस्तुत किए। दूसरे पक्ष के सईदुद्दीन ने कहा कि वर्ष 1973 को एसडीएम द्वारा नीलाम किया गया बाजार उनके पिता ने खरीदा था।
ये भी पढ़ें - संभल : पुलिस जांच में फर्जी निकली बैंक मित्र से लूट की घटना
