संभल : पुलिस जांच में फर्जी निकली बैंक मित्र से लूट की घटना
संभल, अमृत विचार : बैंक मित्र से लूट की घटना पुलिस की जांच में झूठी निकली। कोतवाली क्षेत्र के गांव बिछौली निवासी शिवम मिनी बैंक मित्र है। वह सोमवार को सुबह बाइक से निकला तो फत्तेहपुर व मोहम्मदपुर टांडा के बीच एक युवक ने लिफ्ट मांगी।
शिवम ने बताया गया कि उससे चार लोगों ने मारपीट कर 2.40 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने मामले की जांच की तो डॉक्टर ने बताया कि शिवम को नशा कराने या मारपीट करने का कोई साक्ष्य नहीं मिला। पुलिस ने शिवम से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि बिटकॉइन ट्रेडिंग में 1 लाख 10 हजार रुपये और विग डेडी में 1 लाख 30 हजार रुपये का नुकसान हुआ था। सोमवार को उसे ग्राहकों को 2.40 लाख की देनदारी चुकता करनी थी। इसलिए फर्जी लूट का नाटक किया।
ये भी पढ़ें - संभल : ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर रंगशाला संचालक की मौत
