संभल : ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर रंगशाला संचालक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

संभल/जुनावई, अमृत विचार: जुनावई थाना क्षेत्र में रंगशाला की ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर रंगशाला संचालक की मौत हो गई।

जनपद बुलंदशहर के थाना डिबाई क्षेत्र के गांव बदरपुर निवासी मोनू (30 वर्ष) पुत्र चंद्रपाल मंगलवार को शाम जनपद बदायूं के थाना सहसवान क्षेत्र में गांव में रंगशाला लेकर जा रहा था। जैसे ही वह थाना जुनावई क्षेत्र में बदायूं मेरठ हाईवे पर दुबारी कला गांव के पास पहुंचा तो मोनू ने साथी जयवीर निवासी नयावास थाना डिबाई को ट्रैक्टर का स्टेयरिंग थमा दि या। मोनू ट्रैक्टर से उतरकर दुकान से गुटका लेने चला गया। वापस आने पर मोनू ट्रैक्टर पर चढ़ने लगा तो उसका पैर फिसल गया और ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आकर घायल हो गया। मोनू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मोनू का शव सीएचसी पर रखवा दिया।

ये भी पढ़ें - संभल : 15 ई-रिक्शा किए सीज, 2.25 लाख जुर्माना वसूला

संबंधित समाचार