संभल : 15 ई-रिक्शा किए सीज, 2.25 लाख जुर्माना वसूला

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

एआरटीओ और सीओ यातायात ने चलाया चेकिंग अभियान

संभल, अमृत विचार। शासन के निर्देश पर संभल में परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने दूसरे दिन सोमवार को भी अवैध ई रिक्शों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की।

एआरटीओ प्रशासन एवं प्रवर्तन डॉ.पीके सरोज, सीओ यातायात डॉ.प्रदीप कुमार सिंह और पीटीओ योगेंद्र यादव ने चौधरी सराय चौराहा समेत कई क्षेत्रों में चेकिंग की। 14 अपंजीकृत और 1 पंजीकृत ई रिक्शा को सीज करते हुए मंडी समिति में खड़ा कराया। 2 लाख 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। निजी वाहनों का व्यावसायिक प्रयोग करने और ओवरलोडिंग को लेकर दो वाहनों को सीज किया। एआरटीओ ने बताया कि दो दिन में 24 अपंजीकृत ई रिक्शों को बंद कराने के साथ ही 10 ई रिक्शों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। यह अभियान 15 जून तक जारी रहेगा। उन्होंने वाहन चालकों और परिचालकों से अपील की कि बिना रजिस्ट्रेशन के ई रिक्शा का संचालन न करें।

ये भी पढ़ें - संभल : मिनी बैंक संचालक से मारपीट कर लूटे 2.40 लाख

संबंधित समाचार