संभल : मिनी बैंक संचालक से मारपीट कर लूटे 2.40 लाख
खेत में पड़ा मिला संचालक , पुलिस कर रही जांच
संभल, अमृत विचार। हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र में मिनी बैंक (एसबीआई) संचालक खेत में पड़ा मिला। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मिनी बैंक संचालक ने बाइक सवार चार युवकों द्वारा मारपीट कर 2.40 लाख रुपये लूटने का आरोप लगाया। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव बिछौली निवासी शिवम मिनी बैंक संचालक है। सोमवार को सुबह शिवम बाइक से मिनी बैंक के लिए चला। राहगीरों ने परिजनों को सूचना दी कि शिवम हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र में गांव मखदूमपुर के खेत में पड़ा है। परिजन मौके पर पहुंचे और बेसुध शिवम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शिवम का कहना रहा कि गांव फत्तेहपुर के पास से एक युवक लिफ्ट लेकर बाइक पर बैठा। इसके बाद चार युवकों ने मारपीट की और 2.40 लाख रुपये लूट ले गए। जबकि शिवम का मोबाइल और लैपटॉप उसी के पास मिला। इस मामले में पुलिस गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।
ये भी पढ़ें - संभल: आंख के इलाज में लापरवाही पर तीन लाख का जुर्माना
