अमरोहा : महिला को सांड़ ने पटक-पटक कर मार डाला, पति पर भी किया हमला
बुधवार रात घर में सो रही थी महिला तभी सांड़ ने कर दिया हमला
ढबारसी (अमरोहा), अमृत विचार। आदमपुर थाना क्षेत्र के दमगडा गांव में छुट्टा सांड़ ने रात में अपने घर में सो रही महिला को चारपाई से उठाकर पटक-पटक कर मार डाला। पति बचाने आया तो उस पर भी हमला कर दिया।परिजनों ने बिना कानूनी कार्रवाई किए महिला का अंतिम संस्कार कर दिया है। गुस्साए ग्रामीणों ने साड़ों को पकड़वाने की मांग की।
दमगडा गांव निवासी हजारी सिंह खडगवंशी की पत्नी विद्यावती (55) अपने परिवार के सदस्यों के साथ वुधवार रात घर में सो रही थी। घर के मुख्य द्वार पर दरवाजा नहीं लगा था। रात लगभग 2 बजे एक सांड़ घर में घुस गया तथा चारपाई पर सो रही विद्यावती को सींगों पर उठाकर करीब 10 फीट दूर ले जाकर पटक-पटक कर बुरी तरह घायल कर दिया। पत्नी की चीखें सुनकर उठे हजारी सिंह ने विद्यावती को बचाने का प्रयास किया तो सांड़ उसके ऊपर भी हमलावर हो गया। हजारी सिंह ने शोर मचाया तो परिजन व पडोसी जाग गए। घायल महिला को गांव के निजी चिकित्सक को दिखाया। चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने हमलावर सांड़ का पीछा करके पकड़ लिया। प्रशासन से छुट्टा सांड़ों को शीघ्र पकड़वाने की मांग की। मृतका का परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के अंतिम संस्कार कर दिया।
ये भी पढ़ें - अमरोहा : भाकियू टिकैत ने किया धरना प्रदर्शन, हाईवे जाम
