अमरोहा : भाकियू टिकैत ने किया धरना प्रदर्शन, हाईवे जाम
अधिकारियों ने सुनीं किसानों की समस्याएं, मांगें पूरी करने का दिया आश्वासन
गजरौला, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के बैनर तले भारी संख्या में जुटे किसानों ने भानपुर फाटक के पास नेशनल हाईवे-9 को पूरी तरह से जाम कर दिया। हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। किसान नेता अधिकारियों के मौके पर आकर समस्याओं का निस्तारण करने की मांग करते रहे। एएसपी के आश्वासन पर किसानों ने धरना समाप्त कर दिया।
सबसे ज्यादा नाराजगी बिजली विभाग को लेकर थी। किसानों ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर अवैध उगाही करते हैं। आपूर्ति सही नहीं मिलती। किसान अन्य कई समस्याओं से भी जूझ रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक जिम्मेदार अधिकारी मौके पर आकर जवाब नहीं देंगे, तब तक न तो धरना खत्म होगा और न ही हाईवे खोला जाएगा। मौके पर पुलिस प्रशासन की टीमें तैनात रहीं। बाद में पहुंचे अधिकारियों ने किसानों की मांगों को विस्तार से सुना। एएसपी ने जल्द समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। धरना समज्ञपत होने के बाद यातायात सुचारू हो सका।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजयपाल सिंह, दानवीर सिंह उर्फ पिन्टू, जिलाध्यक्ष चौ. चन्द्रपाल सिंह, कालं सिंह, नरेन्द्र सिंह, सुभाष चीमा, मुकेश कुमार, टिंटू त्यागी, धर्मवीर सिंह, राहुल यादव, वचन सिंह, इरफान चौधरी, गुरूमीत सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, भगवान सिंह, आलोक सिंह, मोहन बेनिवाल, महिला जिलाध्यक्ष सीता आर्य, विजेन्द्र शर्मा, अभीराज सिंह, मुजम्मिल, राजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - अमरोहा : बरातियों से मारपीट में आठ नामजद समेत 15-20 पर रिपोर्ट
