कानपुर: रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, परिजनों में कोहराम

कानपुर। घाटमपुर के गोपालपुर रोड रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल करने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महिला घर से दवा लेने के लिए घाटमपुर आ रही थी।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के भैरमपुर गांव निवासी सुरेश कुमार की पत्नी संतो देवी शनिवार सुबह घर से दवा लेने की बात कहकर निकली थी, तभी कानपुर बांदा रेलवे लाइन पर स्थित गोपालपुर रोड रेलवे क्रासिंग के पास महिला मालगाड़ी की चपेट में आ गई। जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल पर जांच पड़ताल करने के साथ महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हालांकि घटना के बाद से परिवारजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी, परिजनो को जानकारी देने के साथ महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बच्चों का रो रोकर बुरा हाल
हादसे के बाद से मृतक संतो देवी के दो बेटे अमित, अंगद और दो बेटी रानी पूनम समेत परिवारजनों का रो रोकर बुरा हाल है। बेटे और बेटियां रो रोकर यह कहती है, कि अगर उन्हें यह पता होता कि ऐसा हो जाएगा। तो वह अपनी मां को दवा लेने न आने देते।