महिला पुलिस कर्मी से ठगी, पुलिस ने एफआईआर नहीं लिखी

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार : मित्र पुलिस अपने ही कर्मचारियों की नहीं हुई। एक महिला कांस्टेबल से शहर के एक ज्वैलर्स ने लाखों रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित कांस्टेबल नौकरी से सेवानिवृत्ति तक पुलिस चौकी से एसएसपी तक गुहार लगाती रही, लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी। मजबूरी में उसे न्यायालय से गुहार लगानी पड़ी। अब तकरीबन 8 माह बाद हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी ज्वैलर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

डोलमार भुजियाघाट तल्लीताल निवासी विमला रावत पत्नी तारा सिंह पुलिस कांस्टेबल पद से सेवानिवृत्त हैं। वह हल्द्वानी महिला हेल्प लाइन, पुलिस बहुउद्देशीय भवन और फिर नैनीताल में तैनात रह चुकी हैं। विमला का कहना है कि पटेल चौक स्थित गणपति ज्वैलर्स के मालिक अभिषेक अग्रवाल पुत्र जय अग्रवाल से उन्होंने सोने का मंगलसूत्र, नथ, मांग टीका व झुमके बनवाए थे। जेवरात के कुंडे कमजोर थे तो उन्होंने एक तोला का मांग टीका और ढाई तोला के झुमके के कुंडे सही करने को दिए थे। उन्होंने मांग टीका और झुमका अभिषेक अग्रवाल के कारीगर के सामने दिए थे। विमला जब अभिषेक अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर जाकर अपने जेवरात वापस मांगती तो अभिषेक टालमटोली करता। इस बीच विमला का स्थानान्तरण नैनीताल हो गया और वह काफी समय तक अपने जेवर वापस लेने नहीं जा पाए।

अप्रैल 2024 में जब वह अभिषेक के प्रतिष्ठान में गई और अपने जेवर वापस मांगे तो अभिषेक ने जेवर देने से इंकार कर दिया। अभिषेक ने उन्हें इसकी रसीद भी नही दी थी। आरोप है कि उन्होंने पुलिस चौकी मंगलपड़व में शिकायत दी, लेकिन कार्रवाई नही हुई। अक्टूबर 2024 में एसएसपी से शिकायती की, लेकिन कार्रवाई फिर भी नहीं हुई। परेशान होकर उन्होंने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

 

 

 

 

 

 

संबंधित समाचार