Deoria News : बकरीद पर बुजुर्ग ने दी खुद की कुर्बानी, मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद काट लिया गला

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Deoria News: गौरी बाजार थानाक्षेत्र के उधोपुर गांव में शनिवार को एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। 60 वर्षीय ईश मोहम्मद ने ईद-उल-अजहा के नमाज पढ़ने के बाद खुद का गला काटकर आत्महत्या कर ली। उन्हें गंभीर हालत में बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

क्या है मामला?

पुलिस के अनुसार, ईश मोहम्मद अक्सर अंबेडकरनगर जिले के किछौछा शरीफ जाते थे। आशंका है कि उन्होंने इबादत के दौरान खुद की कुर्बानी देने का प्रयास किया। घटना के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के मझले बेटे फैज मोहम्मद अंसारी ने बताया कि जब वह भोजन के लिए झोपड़ी में गए, तो उनके पिता का गला कटा हुआ था और वह खून से लथपथ थे। परिवार वाले इस घटना से हतप्रभ हैं। थानाध्यक्ष नंदा प्रसाद ने बताया कि बुजुर्ग ने नमाज पढ़ने के बाद खुद का गला काटा। घटनास्थल के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में लिखा– "इंसान बकरे को अपने बेटे की तरह पोसकर कुर्बानी करता है। वो भी जीव है, कुर्बानी करना चाहिए। मैं खुद अपनी कुर्बानी अल्लाह के रसूल के नाम से कर रहा हूं"।  उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:- महाकुंभ भगदड़ : यूपी सरकार को हाईकोर्ट की फटकार, मुआवजा नहीं देने पर उठाए सवाल

संबंधित समाचार