मैं खुद अपनी कुर्बानी दे रहा हूं... बकरीद पर देवरिया में अधेड़ ने रेता खुद का गला, परिजनों में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

देवरिया। यूपी के देवरिया से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बकरीद के मौके पर शनिवार को एक 60 वर्षीय बुजुर्ग इश मोहम्मद ने खुद को ही कुर्बानी के रूप में पेश करते हुए गला रेतकर सुसाइड कर ली। यह घटना जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के उधोपुर गांव की है।

जानकारी के मुताबिक, इश मोहम्मद सुबह ईद की नमाज अदा करने मस्जिद गए थे और करीब 10 बजे घर लौटे। उनकी पत्नी हाजरा खातून ने बताया कि वह लौटने के बाद पास की झोपड़ी में चले गए जहां बकरियां रखी जाती थीं। करीब एक घंटे बाद पत्नी को झोपड़ी से उनकी कराहने की आवाज सुनाई दी।

पत्नी दौड़कर जब अंदर पहुंचीं तो देखा कि इश मोहम्मद का गला कटा हुआ था और खून बह रहा था। पास में एक चाकू भी पड़ा हुआ था। शोर मचाने पर पड़ोसी इकट्ठा हुए और पुलिस को खबर दी गई। पुलिस उन्हें एम्बुलेंस से तुरंत अस्पताल ले गई। हालत गंभीर होने पर उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस को मिला सुसाइड नोट

घटना स्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। उसमें लिखा था, "इंसान बकरे को अपने बेटे की तरह पोसकर कुर्बानी करता है। वो भी जीव है, कुर्बानी करना चाहिए। मैं खुद अपनी कुर्बानी अल्लाह के रसूल के नाम से कर रहा हूं। मुझे शांति से दफन करना, किसी से डरना मत।" यह नोट उनके इस कदम के पीछे के धार्मिक और भावनात्मक कारणों की ओर इशारा करता है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और सुसाइड नोट की जांच की जा रही है। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि कहीं यह किसी मानसिक तनाव का परिणाम तो नहीं था।

परिवार वाले सदमे में

इश मोहम्मद के तीन बेटे हैं। दो बेटे गांव में रहते हैं जबकि सबसे छोटा बेटा मुंबई में काम करता है। जब यह घटना हुई, तब बेटे ईद की मिलन में बाहर गए हुए थे। पत्नी और परिवार इस घटना से गहरे सदमे में हैं।

यह भी पढ़ें:-रिटायर्ड IAS मंगला प्रसाद के बेटे और SUDA के प्रोजेक्ट मैनेजर ने फंदा लगाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम

संबंधित समाचार