लखीमपुर खीरी : घर के सामने पड़ी लकड़ी हटाने के विवाद में हुई मारपीट, घायल युवक की मौत
कुकरा, अमृत विचारः थाना मैलानी क्षेत्र की पुलिस चौकी कुकरा के स्थानीय कसबा में घर के सामने में पड़ी लकड़ी हटाने के विवाद में हुई मारपीट में एक युवक गंभीर घायल हो गया, जिसकी इलाज के लिए लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई है। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों के नामजद रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कस्बे में तनाव की स्थिति देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
नीमगांव थाना क्षेत्र के गांव चौधकपुर निवासी सत्यराम (25) पुत्र श्रीकिशन ससुराल में रह रहे अपने भाई शिशुपाल के यहां पारिवारिक कार्यक्रम में सात जून की शाम को आया था। बताया जाता है कि कुछ रिश्तेदार कार से भी आए। तभी गाड़ी निकालने में हो रही दिक्कत के कारण शिशुपाल ने अपने पड़ोसी रिश्तेदारों से लकड़ी हटा देने को कहा, लेकिन जब वह लकड़ी हटाने को तैयार नहीं हुये तो दोनों पक्षों में विवद हो गया। विवाद बढ़ने पर लाठी डंडों से हुई मारपीट में सत्यराम गंभीर घायल हो गया। उसकी हालत नाजुक होने पर आनन-फानन में परिवार वाले घायल सत्यराम को सीएचसी बांकेगंज ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार न होने पर चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर ओयल के लिए रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर ओयल के डॉक्टर ने सत्यराम की हालत नाजुक देख तत्काल लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया, लिसकी लखनऊ पहुंचने से पहले रास्ते में ही मृत्यु हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक सत्यराम के भाई शिशुपाल की तहरीर पर मैलानी पुलिस ने कुकरा के रामपाल उर्फ पालू, वेदप्रकाश, पवन कुमार, सरोज कुमार, संगीत कुमार और चौधकपुर के रामआश्रय, उत्तम कुमार के नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मैलानी थानाध्यक्ष निराला तिवारी, चौकी प्रभारी कुकरा अबलीश कुमार पंवार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर नक्शा नजरी की कार्रवाई की है। एसओ निराला तिवारी ने बताया कि दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार हैं फिर भी एतिहातन घर पर पुलिस तैनात कर दी गई है।
सत्यराम की हत्या में पांच गिरफ्तार
कुकरा। मृतक सत्यराम की हत्या के मामले में उसके भाई शिशुपाल द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने रामपाल उर्फ पालू, वेदप्रकाश, पवन कुमार, सरोज कुमार, सगीत कुमार निवासी कुकरा को गिरफ्तार कर लिया है। चौकी इंचार्ज अबलीश पंवार ने बताया कि नामजद दो आरोपी रामआश्रय, उत्तम कुमार को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।
