Nations League Football: स्पेन पर मिली जीत के बाद भावुक हुए रोनाल्डो कहा - पुर्तगाल के लिए जीतने की खुशी अलग

Nations League Football: स्पेन पर मिली जीत के बाद भावुक हुए रोनाल्डो कहा - पुर्तगाल के लिए जीतने की खुशी अलग

म्यूनिख। दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो उस समय भावनाओं पर काबू नहीं रख पाये जब स्पेन के खिलाफ नेशंस लीग फुटबॉल के फाइनल में पुर्तगाल के गोलकीपर डिएगो कोस्टा ने अल्वारो मोराटा की चौथी पेनल्टी बचाई और फिर रुबेन नेवेस ने अपनी टीम की पांचवीं पेनल्टी को गोल में बदलकर जीत सुनिश्चित कर दी। टीम की जीत तय होते ही रोनाल्डो की आंखों में खुशी के आंसू छलक आये। उन्होंने कहा कि देश के लिए ट्रॉफी जीतने से बड़ा कुछ भी नहीं। 

पुर्तगाल के इस 40 साल के कप्तान ने कहा, ‘‘मैंने अपने क्लबों के साथ कई खिताब जीते हैं, लेकिन पुर्तगाल के लिए जीतने से बड़ा कुछ नहीं है।’’ 

रोनाल्डो ने इस प्रतियोगिता में टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाई। रविवार को खेले गये फाइनल में उन्होंने मैच के 61वें मिनट में गोल कर स्कोर 2-2 से बराबर किया जिससे यह मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में खिंचा। पुर्तगाल ने पेनल्टी शूटआउट में 5-3 से जीत दर्ज की। रोनाल्डो के लिए यह एक और खिताब, अंतरराष्ट्रीय गोल के रिकॉर्ड में सुधार में सुधार से कहीं बढ़ कर था। वह मैच से पहले वार्म अप के लिए मैदान में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी थे। पुर्तगाल के समर्थकों ने जोर से शोर मचाकर उनका स्वागत किया। 
स्टेडियम में ज्यादातर समर्थकों ने उनके नाम की जर्सी पहन रखी थी। उन्होंने इससे पहले सेमीफाइनल में निर्णायक गोल कर जर्मनी के खिलाफ पुर्तगाल को 25 साल में पहली जीत दिलाई थी। उन्होंने इसके बाद फाइनल में भी अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का रिकॉर्ड 138वां गोल कर प्रशंसकों को जश्न मनाने का मौका दिया। देश के लिए 221 वां मैच खेल रहे रोनाल्डो के 61वें मिनट में किये गये गोल से पहले स्पेन की टीम 2-1 से आगे थी। वह हालांकि थकान के हावी होने के बाद मैच के 88वें मिनट में मैदान से बाहर चले गये। रोनाल्डो ने कहा कि वह इस मुकाबले में चोट के साथ पहुंचे थे। 

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने वार्मअप के दौरान ही चोट को महसूस कर लिया था। मैं इस चोट को पिछले समय से यह महसूस कर रहा था। राष्ट्रीय टीम के लिए अगर मुझे अपना पैर तोड़ना पड़ता तो भी मैं संकोच नहीं करता।’’ रोनाल्डो ने कहा, ‘‘ यह इस ट्रॉफी के लिए था, मुझे खेलना था और मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया।’’ सऊदी अरब के अल-नासर के साथ उनका अनुबंध जून के अंत तक ही है और क्लब फुटबॉल को लेकर उनका भविष्य अनिश्चित है। उन्होंने सऊदी प्रो लीग में टीम के आखिरी मैच के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि ‘यह अध्याय समाप्त हुआ।’ 

रोनाल्डो को क्लब विश्व कप में खेलने के लिए कई टीमों से लुभावने प्रस्ताव मिल रहे है लेकिन उन्होंने इसमें खेलने की अटकलों को शनिवार को ही खारिज कर दिया था। वह हालांकि पुर्तगाल के लिए खेलते रहेंगे।  उन्होंने कहा, ‘‘मैं कई देशों में रहा हूं, मैंने कई क्लबों के लिए खेला है, लेकिन जब बात पुर्तगाल की आती है, तो यह हमेशा एक खास एहसास होता है।’’ 

यह भी पढ़ेः जसप्रीत बुमराह ने सर्जरी से पहले बढ़ाया ग्रीन का हौसला.... अब WTC में मचा रहे धमाल

ताजा समाचार

जोफ्रा आर्चर ने की दमदार वापसी, कहा- कीबोर्ड योद्धाओं को चुप कराकर बहुत खुश हूं
हॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार विद्युत जामवाल, इस फिल्म से दिखाएंगे अपनी 'फाइटिंग’ शैली का दमखम 
नोएडा हादसा : करंट लगने से झुलसा बच्चा, काटने पड़े हाथ, एसडीओ, जेई समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
लखनऊ में निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश पर चार्जशीट : दो संगीन आरोप में यूपी सरकार ने की कार्रवाई
एक्शन सीन के दौरान स्टंट मास्टर राजू की मौत, तमिल फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा 
Shubhanshu Shukla Return: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला पृथ्वी पर सुरक्षित लौटे, परिवार खुशी में खुशी की लहर