Raja Raghuvanshi Murder: 'मुझे ड्रग्स दिए जा रहे थे और फिर...', सोनम ने किए कई दावे, जानिए क्या बोली यूपी पुलिस

Raja Raghuvanshi Murder: 'मुझे ड्रग्स दिए जा रहे थे और फिर...', सोनम ने किए कई दावे, जानिए क्या बोली यूपी पुलिस

Raja Raghuvanshi Murder: सोनम रघुवंशी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के गाजिपुर जिला में एक ढाबे से खुद को सरेंडिर किया हैं। सोनम पर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप है। आपको बता दें कि सोनम और राजा 23 मई को मेघालय के शिलांग में हनीमून के दौरान लापता हो गए थे। काफी खोजबीन के बाद 2 जून को राजा का शव एक गहरी खाई में सड़ी-गली अवस्था में मिला, जिसके सिर पर गहरे घाव के निशान थे। इसके बाद से लापता सोनम की तलाश जारी थी, और आखिरकार वह गाजीपुर के एक ढाबे पर मिली, जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद कई खुलासे सामने आए, लेकिन सोनम ने एक अलग ही दावा किया।

सोनम का दावा: ड्रग्स देकर गाजीपुर लाया गया

राजा के शव मिलने के एक सप्ताह बाद, सोनम अचानक गाजीपुर के एक ढाबे पर पहुंची और कथित तौर पर पुलिस के सामने "आत्मसमर्पण" किया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया, और राजा की हत्या के मामले में चार अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया। सोनम की गिरफ्तारी के बाद हत्या से जुड़े कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। यूपी पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि सोनम ने दावा किया कि उसे नशीला पदार्थ देकर गाजीपुर लाया गया, ताकि वह खुद को पीड़ित के रूप में पेश कर सके।

यूपी पुलिस: सोनम का मर्डर प्लान था घटिया

अतिरिक्त डीजीपी अमिताभ यश ने सोनम के दावे को खारिज करते हुए कहा कि वह एक "घटिया प्लानर" थी और उसने बेहद खराब तरीके से हत्या की साजिश रची। उन्होंने बताया कि सोनम ने हत्या के बाद खुद को पीड़ित दिखाने की कोशिश की, लेकिन उसे पुलिस की प्रक्रियाओं की जानकारी नहीं थी। यश ने कहा, "सोनम ने दावा किया कि उसे ड्रग्स देकर गाजीपुर लाया गया। उसने अपने परिवार को इसकी जानकारी दी, क्योंकि उसे पता था कि पुलिस आखिरकार उसे ढूंढ लेगी। सोमवार तड़के करीब 3 बजे उसने अपने परिवार को बताया कि वह गाजीपुर-वाराणसी रोड पर एक ढाबे पर है। परिवार ने तुरंत मध्य प्रदेश पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।" इसके बाद सोनम को मेडिकल टेस्ट कराया गया और फिर उसे वन-स्टॉप सेंटर में रखा गया।

प्यार का दावा, फिर भी कराई पति की हत्या

पुलिस ने सोनम और उसके चार साथियों, जिनमें उसका कथित प्रेमी राज कुशवाहा भी शामिल है, को गिरफ्तार किया। गाजीपुर के वन-स्टॉप सेंटर, जहां सोनम को अस्थायी रूप से रखा गया था, वहां के एक कर्मचारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, "दोपहर में जब वह जागी, तो उसने दावा किया कि उसका अपहरण किया गया था और उसने कोई हत्या नहीं की।" सोनम ने हत्या के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।

यह भी पढ़ेः Jyoti Malhotra Spying Case: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की अदालत ने बढ़ाई न्यायिक हिरासत, जासूसी के शक में हुई थी गिरफ्तार

ताजा समाचार