मल्लिकार्जुन खरगे ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, कहा- लोकसभा में उपाध्यक्ष पद पर जल्द करें नियुक्ति

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर लोकसभा में उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति के लिए जल्द से जल्द प्रक्रिया शुरु करने का आग्रह करते हुए कहा है कि यह संवैधानिक व्यवस्था है इसलिए इस दिशा में शीघ्र कदम उठाए जाने आवश्यक हैं। खरगे ने कहा कि संविधान में लोकसभा में अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष पद की व्यवस्था का प्रावधान किया गया है, लेकिन मोदी सरकार जब से सत्ता में आई है इस संवैधानिक व्यवस्था को नकारा जा रहा है। उनका कहना था कि पिछली दो लोकसभाओं में इस पद को खाली रखा गया है और फिर वही प्रयास किया जा रहा है जो गलत है इसलिए सरकार को इस दिशा में तत्काल कदम उठाने चाहिए। 

उन्होंने लिखा, “पहली से सोलहवीं लोकसभा तक, हर सदन में एक उपाध्यक्ष होता रहा है। मोटे तौर पर, मुख्य विपक्षी दल के सदस्यों में से उपाध्यक्ष की नियुक्ति करना एक सुस्थापित परंपरा रही है। हालांकि, स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार यह पद लगातार दो लोकसभा कार्यकालों के लिए रिक्त रहा है। सत्रहवीं लोकसभा के दौरान कोई उपाध्यक्ष नहीं चुना गया था और यह चिंताजनक मिसाल मौजूदा अठारहवीं लोकसभा में भी जारी है। यह भारत की लोकतांत्रिक राजनीति के लिए शुभ संकेत नहीं है और संविधान के सुविचारित प्रावधानों का भी उल्लंघन है।” 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 93 के तहत संसद में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति आवश्यक है। सरकार को सदन के लोकतांत्रिक मूल्यों को बरकरार रखने के लिए उपाध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरु करनी चाहिए। 

यह भी पढ़ेः कांग्रेस ने PM के '11 साल बेमिसाल' पर उठाए सवाल, कहा- हर दिन तीन डॉलर की आय सम्मान के साथ जीने के लिए पर्याप्त नहीं...

संबंधित समाचार