लखीमपुर खीरी : मारपीट, पथराव और फायरिंग मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार
गांव मुड़िया हेमसिंह में हुए बवाल का मामला
बिजुआ, अमृत विचार। थाना भीरा की पुलिस चौकी बिजुआ क्षेत्र के गांव मुड़िया हेमसिंह ने बकरीद से एक दिन पहले इमाम को लेकर हुई मारपीट, पथराव और ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से एक-एक तमंचा बरामद होने का दावा किया है। अब तक इस मामले मे जेल भेजे जाने वाले आरोपियों की संख्या बढ़कर चार पहुंच गई है।
बता दें कि छह जून की शाम गांव मुड़िया हेमसिंह में बकरीद पढ़ाने के लिए इमाम को लेकर पंचायत हो रही थी। जिसमें कुछ लोग इमाम का विरोध कर रहे थे तो कुछ लोग इमाम के पक्ष में सामने आए थे। इससे दोनों पक्षों में संघर्ष हो गया था। इस दौरान जमकर मारपीट, पथराव और ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग हुई थी। पुलिस ने दूसरे दिन सीओ गोला गवेंद्र सिंह की कड़ी फटकार के बाद एक पक्ष के मुनौवर हुसैन और दूसरे पक्ष के रहीफुल अंसारी की तहरीर पर दोनों पक्षों के कुल 21 लोगों को नामजद कर कई अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने रविवार को मुनौवर हुसैन और रहीफुल को गिरफ्तार कर एक लाइसेंसी बंदूक और एक राइफल बरामद कर कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों का चालान भेजा था। एसओ सुनील मलिक ने बताया कि मंगलवार को पुलिस ने गुड्डू उर्फ जुल्फिकार और जमाल को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से एक-एक 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान भेजा है।
लापरवाही सामने आने के बाद भी चौकी इंचार्ज पर नहीं हुई कार्रवाई
गांव मुड़िया हेमसिंह में हुए बवाल में चौकी पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई थी। मौके पर पहुंचे सीओ गवेंद्र सिंह को इमाम मोहम्मद कयूम ने बताया कि 15 दिन पहले गांव के ही एक युवक ने उनके साथ गाली गलौज और अभद्रता की थी, जिसकी उन्होंने तहरीर भी पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। गाली व अभद्रता करने वाला पक्ष बकरीद पर इमाम मोहम्मद कयूम के नमाज पढ़ाने का विरोध कर रहा था। इसी बात को लेकर इतना बवाल हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस तहरीर पर कार्रवाई करती तो शायद यह बवाल टल सकता था। इतनी बड़ी लापरवाही सामने आने के बाद भी पुलिस अफसर चौकी इंचार्ज को बचाने की कोशिश में जुटे हैं और अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इससे लोगों में आक्रोश पनप रहा है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : दोस्तों संग नहाने गया युवक घाघरा नदी में डूबा, शुरू की नदी में तलाश
