लखीमपुर खीरी : दोस्तों संग नहाने गया युवक घाघरा नदी में डूबा, शुरू की नदी में तलाश
धौरहरा, अमृत विचार। दोस्तों के साथ घाघरा नदी में नहाने गया युवक गहरे पानी में चला गया, जिससे वह डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को नदी में उतारकर डूबे युवक की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन शाम तक उसका कोई पता नहीं चल सका। इससे उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
थाना खमरिया क्षेत्र के गांव पकरिया गांव निवासी आयुष मौर्या (18) पुत्र हरिनाम मौर्या अपने मित्र आदर्श सहित अन्य चार युवकों के साथ मंगलवार को सुबह सेमरिया में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर गया था। जहां प्रसाद चढ़ाने के बाद घर जाते समय सभी भीषण गर्मी के चलते, नारीबेहड़ गांव के पास घाघरा नदी में नहाने चले गए। जहां नहाते समय आयुष मौर्या गहरे पानी में चला गया और वह डूब गया, जिसको डूबते देख साथियों में चीख पुकार मच गई। साथियों ने परिजनों को घटना की सूचना दी। इससे उनमें कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार के लोग तमाम ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर बुलाकर नदी में उतारा और उसकी खोजबीन शुरू कराई, लेकिन शाम तक उसका कोई पता नहीं चल सका है। एसडीएम राजेश कुमार ने बताया सूचना मिली है। पुलिस गोताखोरों की मदद से नदी में तलाश कर रही है, अभी युवक का पता नहीं चला है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : कलेक्ट्रेट परिसर हुआ हाईटेक, 32 कैमरों से होगी निगरानी
