लखीमपुर खीरी : कलेक्ट्रेट परिसर हुआ हाईटेक, 32 कैमरों से होगी निगरानी

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

हर गतिविधि की जाएगी रिकॉर्ड

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर में वॉर रूम तैयार किया है, जिसका शुभारंभ मंगलवार को लखनऊ मंडल की कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने किया है। वॉर रूम से कलेक्ट्रेट परिसर की निगरानी होगी। इसके लिए परिसर में 32  हाईटेक कैमरे लगाए हैं। डीएम ने शिकायत दर्ज कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर 05872-298002‬ जारी किया है। पीड़ित इस पर फोन कर अपनी समस्या एवं शिकायत दर्ज करा सकेगें।

वॉर रूम का शुभारंभ करते हुए कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने कहा कि वॉर रूम जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता एवं त्वरित कार्यवाही की दिशा में  एक महत्वपूर्ण पहल है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कमिश्नर को वॉर रूम की कार्यप्रणाली, कैमरा नेटवर्क, शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया से लेकर मॉनिटरिंग सिस्टम के बारे में बताया। एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि वॉर रूम से कलेक्ट्रेट की हर गतिविधि पर नजर रहेगी। इससे लोगों की शिकायतों का समाधान समय पर हो सकेगा। एडीएम ने बताया कि इसका प्रभारी ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अनुज वर्मा को बनाया गया है। परिसर में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखने के लिए 32 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं, जिन्हें वॉर रूम से कनेक्ट किया गया। इस दौरान सीडीओ अभिषेक कुमार, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह, सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी आदि मौजूद रहे।

वॉर रूम से मिलेगा तुरंत समाधान
डीएम ने बताया कि लोग अपनी समस्या एवं शिकायत हेल्पलाइन नंबर 05872-298002‬ पर फोन कर दर्ज करा सकेगें। शिकायत डिजिटल माध्यम से रिकॉर्ड होगी, जिसे संबंधित विभाग को त्वरित कार्रवाई के लिए भेज दिया जाएगा। डीएम ने बताया कि वॉर रूम से न सिर्फ शिकायतों के निस्तारण की निगरानी करेगा, बल्कि सीसीटीवी नेटवर्क से पूरी प्रक्रिया पर नजर रखी जाएगी।

संबंधित समाचार