कासगंज : बंदी रक्षक आपस में मना रहे थे रंगरेलियां, आ धमका महिला बंदी रक्षक का पति

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

दोनो शादी शुदा हैं बंदी रक्षक, महिला के क्वार्टर में पकड़े गये दोनों

कासगंज, अमृत विचार। जिला कारागार में तैनात बंदी रक्षक क्वार्टर में रंगरेलियां मनाते हुए सिविल पुलिस में तैनात पति ने पकड़ लिया। पकड़ने के बाद जेल में हलचल मच गई। क्वार्टरो में रह रहे पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गये। काफी देर तक विवाद हुआ। बाद में कांस्टेबल पति अपनी महिला बंदी रक्षक को लेकर सोरों कोतवाली चला गया। जहां पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

मंगलवार की रात 11:55 पर अंकित नाम का बंदी रक्षक महिला बंदी रक्षक के क्वार्टर में पहुंच गया, क्योंकि दोनो के क्वार्टर पड़ोस में थे, इसी बीच महिला बंदी रक्षक का पति आ गया। काफी देर तक महिला बंदी रक्षक ने क्वार्टर नहीं खोला, तो उनका शक ओर गहरा गया। बंदी रक्षक का पति लखनऊ सिविल पुलिस में तैनात हैं। वह अपनी पत्नी को बिना बताये क्वार्टर पर आ गये। दोनों को अंदर देखकर  बंदी रक्षक के पति ने हंगामा शुरू कर दिया। तमाम बंदी रक्षक और उनके अधिकारी मौके पर पहुंच गये, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ।पति अपनी बंदी रक्षक पत्नी को लेकर सोरों कोतवाली पहुंचे। जहां अंकित नाम के बंदी रक्षक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

मामला संज्ञान में आया है। पति पत्नी सोरों कोतवाली में तहरीर हैं, तहरीर लिखी जा रही है। तहरीर मिलते ही विधिक कार्रवाई की जाएगी - जगदीश चंद्र, सोरों इंस्पेक्टर।

संबंधित समाचार