सहारनपुरः चकबंदी प्रक्रिया की सुस्त रफ्तार पर कमिश्नर नाराज, काम को जल्द पूरा करने की दी चेतावनी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

सहारनपुर। सहारनपुर मंडल में चकबंदी की सुस्त प्रक्रिया पर मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने नाराजगी जाहिर करते हुये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे चकबंदी के कामों को जल्द से जल्द पूरा करें वरना कठोर कार्रवाई की जाएगी। अपर आयुक्त रमेश कुमार यादव ने बुधवार को बताया कि मंडल में सहारनपुर के 24, मुजफ्फरनगर के 27 और शामली के सात गांवों में चकबंदी चल रही है। जिनमें से 10 गांव सहारनपुर के और एक-एक गांव मुजफ्फरनगर और शामली के ऐसे हैं, जहां की चकबंदी प्रक्रिया हाईकोर्ट के स्थगन आदेशों के कारण रूकी हुई है।

उन्होंने बताया कि चकबंदी वाले गांवों में एक भी याचिका पर हाईकोर्ट ने पूरे गांव की चकबंदी पर स्थगन आदेश जारी कर दिया है इससे चकबंदी का कामकाज प्रभावित हुआ है। कमिश्नर राय ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्थगन वाले मामलों में प्रभावी ढंग से पैरवी करें। उन्होने यहां एक समीक्षा बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चकबंदी के कामकाज को लेकर बहुत नाराज हैं और शासन चाहता है कि चकबंदी प्रक्रिया को पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जाए और चकबंदी को तय समयावधि में पूरा किया जाए। 

उन्होंने सभी अफसरों को सख्त चेतावनी दी और कहा कि वे किसी भी तरह की स्थिलता, अनियमितता और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे और सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे और निकम्मे अफसरों की सूची शासन को भेजेंगे। उन्होंने अधिकारियों को चकबंदी संबंधी तमाम शिकायतों के भी शीघ्र से शीघ्र गुणवत्तापरक समाधान के निर्देश दिए। बैठक में कमिश्नर और अपर कमिश्नर के अलावा डीडीसी अशोक सिंह, शामली के एडीएम परमानंद झा, तीनों एसओसी और सीओ उपस्थित थे। बैठक में यह बात भी सामने आई कि चकबंदी लेखपालों का कामकाज संतोषजनक नहीं है।

यह भी पढ़ेः Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम ने कबूला सच, कहा- मैंने ही कराया पति राजा रघुवंशी का कत्ल, मेघालय पुलिस का बड़ा खुलासा

संबंधित समाचार