जम्मू-कश्मीर में शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, एलजी मनोज सिन्हा ने प्रथम पूजा कर किया बाबा का ध्यान, सामने आई 'बाबा बर्फानी' की तस्वीर

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

श्रीनगर। केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को वार्षिक श्री अमरनाथ जी यात्रा की औपचारिक शुरुआत करते हुए पवित्र गुफा में ‘बाबा बर्फानी’ के दर्शन किये। अड़तीस दिवसीय वार्षिक अमरनाथ यात्रा इस साल तीन जुलाई से नाै अगस्त तक चलेगी। 

सिन्हा ने ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में कहा, “हर हर महादेव। बाबा बर्फानी के दर्शन किए और पवित्र गुफा में ‘प्रथम पूजा’ के साथ वार्षिक श्री अमरनाथ जी यात्रा की औपचारिक शुरुआत की। बाबा अमरनाथ जी हम सभी पर अपना दिव्य आशीर्वाद बनाए रखें। मैं बाबा बर्फानी के सभी भक्तों से अनुरोध करता हूं कि वे पवित्र यात्रा के लिए बड़ी संख्या में आएं तथा जम्मू कश्मीर और देश की प्रगति के लिए महादेव से प्रार्थना करें।” 

उन्होंने कहा कि श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) और प्रशासन ने तीर्थयात्रियों की सुविधाओं में सुधार किया है तथा जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना, सीआरपीएफ और सीएपीएफ ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस और अर्द्धसैनिक बल तीन जुलाई से शुरू होने वाली सुरक्षित तीर्थयात्रा के लिए पूरी निष्ठा, समर्पण, सहयोग और स्पष्ट उद्देश्यों के साथ काम कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर के लोगों, नागरिक समाज और सभी सेवा प्रदाताओं का अमूल्य योगदान हमेशा असाधारण रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि सुविधाओं और सेवाओं में महत्वपूर्ण सुधार यह सुनिश्चित करेंगे कि इस वर्ष की तीर्थयात्रा सभी भक्तों के लिए यादगार और आध्यात्मिक रूप से संतुष्टिदायक हो।” इससे पहले उपराज्यपाल ने मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले के बालटाल में अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के आपदा प्रबंधन और यात्री निवास परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया। 

उन्होंने साइट पर किए जा रहे कार्यों की प्रगति का पता लगाया और अधिकारियों को श्री अमरनाथ जी यात्रा के तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के लिए विकसित की जा रही बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने टास्क फोर्स के सदस्यों और यात्रा ट्रैक को बेहतर बनाने और बनाए रखने में लगे बीआरओ के कर्मचारियों के साथ भी बातचीत की। 

उपराज्यपाल के साथ एसजेएम गिलानी, एमडी जेएंडके पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन मनदीप के भंडारी, उपराज्यपाल के प्रमुख सचिव एवं अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के सीईओ विजय कुमार बिधूड़ी, डिवीजनल कमिश्नर कश्मीर वीके बिरदी, आईजीपी कश्मीर जतिन किशोर, डिप्टी कमिश्नर गंदेरबल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। 

ये भी पढ़े : जगन्नाथ यात्रा के भीड़ प्रबंधन, सार्वजनिक बुनियादी ढांचे का संचालन देखेंगे IIT, IIM के छात्र, पुरी प्रशासन के साथ इंटर्नशिप का मौका

संबंधित समाचार