लखीमपुर खीरी : पराली जलाते समय भड़की आग से 13 बीघा गन्ने की फसल जली
खेत मालिक ने आरोपी पड़ोसी किसान के खिलाफ दी तहरीर

भानपुर, अमृत विचार। गांव महेशपुर में पराली जलाते समय भड़की आग ने पड़ोस के किसान की गन्ने की फसल को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी 13 बीघा गन्ने की फसल जलकर नष्ट हो गई। पीड़ित तिसान ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी।
गांव पड़रिया तिलकापुर निवासी राजेंद्र प्रसाद राठौर का गांव महेशापुर के पास खेत है, जिसमें करीब 13 बीघा गन्ने की फसल खड़ी हुई थी। उसके पास में गांव घुरहा निवासी घुरहा निवासी प्रताप का खेत है, जिसमें पराली पड़ी हुई थी। किसान का आरोप है कि पड़ोसी किसान प्रताप ने अपने ख्रेत में पड़ी पराली जलाई थी। इससे आग भड़क उठी। आग से उसका करीब 13 बीघा गन्ना पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया है। उसने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। किसान का कहना है कि उसका करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। एसओ सुनील कुमार मलिक ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। तहरीर दी गई होगी तो हल्का दरोगा जांच कर रहे होंगे। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : असालत का जिंदा मिलना पुलिस के लिए बना सरदर्द