Gonda : नाबालिग बेटी के संग दुष्कर्म कर फरार आरोपी पिता गोंडा में गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

असम के कोकराझार से फरार आरोपी को गोंडा आरपीएफ ने दबोचा

Rape of a minor daughter: असम के कोकराझार जिले के रहने वाले एक दुष्कर्म के आरोपी को गोंडा आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ कई दिनों तक दुराचार किया था और गर्भवती होने पर उसका गर्भपात करा दिया था। मामले में केस दर्ज होने के बाद वह फरार हो गया था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। आरपीएफ टीम ने गिरफ्तार आरोपी को असम पुलिस को सौंपा दिया है। पुलिस टीम उसे लेकर असम रवाना हो गयी है‌।

असम प्रांत के कोकराझार जिले के पुलिस अधीक्षक पृथ्वीराज राजखोवा के मुताबिक कोकराझार थाना क्षेत्र के रहने वाले 42 वर्षीय ऐनुल हक पुत्र समर अली के खिलाफ उसकी नाबालिग बेटी ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि ऐनुलहक अपना नाबालिग बेटी संग जबरन दुराचार करता था। जब वह गर्भवती हो गयी तो आरोपी ने उसे एक प्राइवेट अस्पताल ले जाकर उसका गर्भपात करा दिया। इस मामले में उसकी पीडिता बेटी ने ऐनुलहक के खिलाफ कोकराझार थाने में दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। केस दर्ज होने के बाद आरोपी ऐनुलहक फरार हो गया था।

पुलिस उसकी तलाश में थी। बृहस्पतिवार को आरोपी की लोकेशन गोंडा रेलवे स्टेशन के पास मिली तो असम पुलिस ने आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय से संपर्क किया। इसके बाद आरपीएफ टीम एक्टिव हो गयी। कुछ ही देर में टीम ने आरोपी ऐनुलहक को दबोच लिया।  आरपीएफ पोस्ट कमांडर अनिरुद्ध राय ने बताया कि लिखापढ़ी के बाद दुष्कर्म के आरोपी ऐनुलहक को असम के कोकराझार जिले की पुलिस को सौंप दिया गया है। 
असम के एसपी ने पोस्ट कमांडर को दिया प्रशस्ति पत्र 
आरपीएफ की त्वरित कार्रवाई के लिए असम के कोकराझार जिले के एसपी  पृथ्वीराज राजखोवा ने पोस्ट कमांडर और उनकी टीम की सराहना की और अपनी तरफ से एक प्रशस्ति पत्र पोस्ट कमांडर अनिरुद्ध राय को दिया। एसपी ने प्रशस्ति पत्र में लिखा कि गोंडा आरपीएफ की टीम और इंस्पेक्टर अनिरुद्ध की त्वरित कार्रवाई से एक शातिर अपराधी को पकड़ने मे कामयाबी मिल मिली है। एसपी की तरफ से असम से आई हुई पुलिस टीम ने यह प्रमाणपत्र पोस्ट कमांडर को दिया।

यह भी पढ़ें:- Ahmedabad plane crash: अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर पुलिस कमिश्नर का बड़ा बयान, कहा- किसी के बचने की संभावना बेहद कम

संबंधित समाचार