बाराबंकी में मुंहबोली बहन की साजिश का पर्दाफाश, पड़ोसी के साथ बनाई थी लूट की योजना
Loot plan revealed: बाराबंकी के सतरिख थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक मुंहबोली बहन ने अपने भाई की लूट की साजिश रची। इस साजिश में उसका साथ देने वाला कोई और नहीं, बल्कि उसके मायके का पड़ोसी था।
प्रदीप कुमार अवस्थी, जो अमेठी के रहने वाले हैं, ने अपनी जमीन बेचकर 3.5 लाख रुपये अपनी मुंहबोली बहन संजना के घर रखे थे। संजना के पति अजीत रावत हैं और उनका मायका कल्याण सिंह के गांव में है, जो इस साजिश में शामिल था। बड़ी रकम देखकर संजना के मन में लालच आ गया और उसने कल्याण सिंह को फोन करके रुपये के बारे में जानकारी दी। दोनों ने मिलकर एक योजना बनाई और घटना के दिन संजना ने प्रदीप को रुपये लेने के लिए घर बुलाया। जैसे ही प्रदीप रुपये लेकर वापस गया, संजना ने तुरंत कल्याण को फोन करके बता दिया।
कल्याण ने अपने साथी लवकुश के साथ मिलकर प्रदीप से रुपये छीन लिए। इस घटना की जानकारी जब पुलिस को मिली, तो उन्होंने पहले इसे लूट नहीं माना, लेकिन बाद में जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया। स्वाट सर्विलांस और सतरिख पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लूट की रकम में से 3 लाख 30 हजार रुपये नकद, एक अवैध तमंचा और एक बाइक बरामद की गई है।
पुलिस ने बताया कि संजना और कल्याण के बीच पहले से जान-पहचान थी, जिसका फायदा उठाकर उन्होंने इस साजिश को अंजाम दिया। फिलहाल, दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।इस मामले से यह पता चलता है कि कैसे रिश्तों में खोट आ जाने पर लोग गलत रास्ते पर चल देते हैं। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने रिश्तों को मजबूत बनाएं और गलत कामों से दूर रहें।
यह भी पढ़ें:- अमेठी प्रशासन का एक्शन : प्रधान का भ्रष्टाचार उजागर, निलंबन की कार्रवाई
