Bareilly: कार्रवाई का नहीं डर...हैदरी दल का एक और वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। हैदरी दल के सदस्यों पर पुलिस की कार्रवाई का भी कोई असर नहीं पड़ा। सोशल मीडिया पर अब दो वीडियो और पोस्ट किए हैं, जिनमें दल के कुछ लोग एक युवक को पीटते दिख रहे हैं। युवक ने हिजाब पहने युवती से बातचीत की थी। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश है।

7 जून को गांधी उद्यान में हिजाब पहने युवतियों से पूछताछ करने और उनके वीडियो वायरल करने के बाद सामने आए हैदरी दल के दो सदस्यों को दो दिन पहले कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई का असर इस दल के सदस्यों पर नहीं पड़ा। बल्कि कार्रवाई के बाद इंस्टाग्राम आईडी पर एक बाद एक कई वीडियो अपलोड किए हैं। जिनमें दल के सदस्य ऐसे कार्य और बयान दे रहे हैं, जिससे आपसी सौहार्द बिगड़े।

इस तरह के डाले वीडियो
इंस्टाग्राम आईडी पर हैदरी दल के सदस्यों ने एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें दूसरे धर्म का लड़का हिजाब पहने युवती से बात करते हुए दिख रहा है। जिस ऑटो से युवती जा रही है। उसमें भी युवक बातचीत कर रहा है। इस पर उन्होंने लिखा है बिफोर और उसी वीडियो पर लिखा है आफ्टर जिसमें हैदरी दल के कई सदस्य बातचीत करने वाले युवक को लात घूंसों से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा आरोपियों ने एक बरेली शरीफ नाम से इंस्टाग्राम पर एक आईडी बनाई है। जिसमें लिखा है अभी तो सिर्फ हमारी पहचान बनी है बेटा, नाम तो ऐसा करेंगे कि हैदरी दल का नाम पूरी दुनिया में गूंजेगा। वहीं इंस्टाग्राम पर बनी हैदरी दल यूपी 25 नाम की आईडी पर भी पोस्ट किया गया है कि अभी तो सिर्फ पहचान बनी है, काम ऐसे करेंगे कि हैदरी दल नाम पूरी दुनिया में गूंजेगा। उसके नीचे लिखा है कि डरने की जरूरत नहीं है। ग्रुप के दोनों बंदे छूट गए हैं।

समाज में पनप रही नफरत
लोगों का कहना है कि इस तरह के दल सोशल मीडिया पर संचालित होने गलत हैं। इससे बरेली में सांप्रदायिक सौहार्द पर असर पड़ेगा। इस तरह के दलों के सदस्यों पर पुलिस को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। ये लोग दल नहीं बल्कि बरेली में नफरत के बीच वो रहे हैं। शांति और सौहार्द को बिगाड़ने की साजिश रच रहे हैं।

संबंधित समाचार