पीलीभीत: खेत से लापता हुआ युवक जंगल में हाथ पैर बंधा मिलने से मचा हड़कंप
पूरनपुर,अमृत विचार। एक दिन पहले खेत से लापता हुआ युवक जंगल में बेसुध पड़ा मिला। उसके हाथ पैर बंधे हुए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। सीएचसी से युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव जटपुरा का रहने वाला एजाज पुत्र छोटे गुरुवार रात जंगल के किनारे अपने गन्ने के खेत की सिंचाई करने गया था। शुक्रवार सुबह एजाज के घर न लौटने पर परिजन उसे देखने खेत पर पहुंचे। उन्हें एजाज खेत पर नहीं मिला। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पड़ोसी खेत स्वामी के खिलाफ तहरीर दी थी।
उसके बाद ग्रामीण और वन विभाग की टीम ने खेत के अलावा जंगल में युवक को खोजा लेकिन उसका पता नहीं चल सका था। शनिवार सुबह वनकर्मी ने परिजनों को फोन पर सूचना दी कि हरीपुर के जंगल में मुख्य मार्ग के किनारे एजाज पड़ा हुआ है।
सूचना मिलते ही परिजन पहुंच गए। इस दौरान एजाज बेहोशी की अवस्था में पड़ा हुआ था। उसके कपड़ों से हाथ पर बंधे हुए थे। परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे। जानकारी लगते ही कोतवाल सतेंद्र कुमार अस्पताल पहुंच गए और परिजनों से जानकारी ली।
युवक के बेहोश होने पर वह कुछ नहीं बता सका। प्राथमिक उपचार के बाद भी युवक को होश नहीं आ सका। इस पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इंस्पेक्टर सतेंद्र कुमार ने बताया कि युवक के होश में आने के बाद सच्चाई पता चल सकेगी।
ये भी पढ़ें-पीलीभीत: खीर खाने के बाद 10 लोगों की तबीयत बिगड़ी, सभी का अस्पताल में चल रहा इलाज
