इम्तियाज अली की नई फिल्म का ऐलान, दिलजीत-शरवरी निभाएंगे मुख्य किरदार

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। फिल्मकार इम्तियाज अली की अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ के साथ आगामी फिल्म अप्रैल 2026 में बैसाखी के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह इम्तियाज अली और दोसांझ की साथ में दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले 2024 में आई दोनों की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ को दर्शकों ने खूब सराहा था। आगामी फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, शरवरी और वेदांग रैना भी नजर आएंगे। 

इम्तियाज अली ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “क्या प्रेम सच में खो सकता है? क्या किसी के दिल से उसकी जगह छीनी जा सकता है? यह फिल्म दिल से जुड़ी है। इसका कैनवास बड़ा है, लेकिन कहानी दिल के बहुत करीब है। यह एक लड़के और लड़की की कहानी है, लेकिन साथ ही एक देश की भी कहानी है। उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि अगले साल सिनेमाघरों में यह फिल्म दर्शकों के लिए मार्मिक अनुभव लेकर आएगी।” 

इस फिल्म में इम्तियाज अली, एआर रहमान और इरशाद कामिल फिर से एक साथ काम करने वाले हैं, जिन्होंने ‘अमर सिंह चमकीला’, ‘तमाशा’ और ‘रॉकस्टार’ जैसी फिल्मों में अपने कुछ सबसे यादगार गाने दिए हैं। फिल्म की शूटिंग इस वर्ष अगस्त में शुरू होगी। इम्तियाज अली और दिलजीत दोसांझ की पिछली फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ भी 2024 में बैसाखी के मौके पर ही रिलीज हुई थी। 

ये भी पढ़े : Israel Iran War News : ईरान की जवाबी कार्रवाई की आशंका के बीच अमेरिका ने युद्धपोत पश्चिम एशिया भेजे

 

संबंधित समाचार