कासगंज: महिला की फावड़े से हमला कर हत्या...बेटे की हरकत का मां से लिया बदला

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

कासगंज, अमृत विचार। थाना सहावर क्षेत्र में महिला को युवक भगा कर ले गया। भगा ले जाने की सजा महिला के पति ने अपने साथियों के संग मिलकर युवक की मां को दी है। आरोपियों ने महिला पर फावड़े से जानलेवा बोल दिया और गला काटकर निमृम हत्या कर दी। मृतका की बेटी की सूचना पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में छानबीन शुरू कर दी है।

सहावर थाना क्षेत्र के गांव इतवारपुर में महिला को भगाकर ले जाने के चलते चार हमलावरों ने घर में घुसकर 45 वर्षीय महिला की धारदार फावड़े से गला काटकर  हत्या कर दी। घटना की चश्मदीद मृतका की पुत्री ने एएसपी व सीओ को घटना की  जानकारी दी। वहीं फॉरेंसिक टीम ने मौका मुआयना कर घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार व फावड़े के नमूने लिए हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

घटनाक्रम के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव इतवारपुर में पुलिस को मृतका की पुत्री मंजू पुत्री प्रवीन ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार सुबह उनकी मां चंद्रकली 45 वर्षीय पत्नी प्रवीन की पुरानी रंजिश के चलते थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के गांव भोगपुर निवासी जीतू,ववलू, धीरेन्द्र, मौनू पुत्र नामालूम ने घर में घुसकर उनकी मां के  ऊपर धारदार हथियारों व फावड़े से गला काट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिन्हें आनन फानन में सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए कासगंज भेजा है। 

पुलिस के मुताबिक थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के गांव भोगपुर निवासी जीतू ने थाना सिढ़पुरा में आठ माह पूर्व अपनी पत्नी रूवी को भगा ले जाने के मामले में मृतका के पुत्र जितेन्द्र पुत्र प्रवीन निवासी ग्राम इतवारपुर थाना सहावर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद से उनकी पत्नी व जितेंद्र का कुछ पता नहीं लगा। आरोप है कि शनिवार को भी जीतू अपने साथ बबलू, धीरेन्द्र,मौनू के साथ जितेन्द्र को तलाश करने पहुंचा और गुस्से में आकर घटना को अंजाम दे दिया।
 
एएसपी कासगंज राजेश भारती गांव इतवारपुर में महिला चंद्रवती उर्म 45 वर्षीय की धारदार हथियारों से गला काट कर हत्या की गई है। मृतका की पुत्री मंजू ने चार नामजदों के विरुद्ध हत्या किए जाने किये जाने का आरोप लगाया है।  तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। 

संबंधित समाचार