भूजल का दोहन करने वाली कई फर्मों को नोटिस, नहीं सुधरे तो होगी कड़ी कार्रवाई: मनीष बंसल 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

सहारनपुर। सहारनपुर जनपद में ब्लाक क्षेत्रों में भूजल स्तर गिर जाने से प्रशासन चैंकन्ना हो गया है। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने ऐसी 23 फर्मों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी कि यदि उन्होंने इस्तेमाल किए जाने वाले भूजल स्तर के अनुपात में पानी भूमि में रिचार्ज नहीं किया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस संबंध में जिलाधिकारी मनीष बंसल ने आज इस संवाददाता को बताया कि जिले के सात ब्लाकों गंगोह, नांगल, नकुड़, सरसावा का भूजल स्तर इस बार 1 से 2 सेंटीमीटर गिर गया है। जबकि बलियाखेड़ी, मुजफ्फराबाद, नांगल, नानौता, पुवारका एवं रामपुर मनिहारान में भूजल स्तर की स्थिति सामान्य है। जिलाधिकारी ने बताया कि जांच कराने पर यह तथ्य सामने आया है कि कुछ चीनी मिलें, स्टोन क्रशर, सहारनपुर पेपर एंड बोर्ड मिल्स, इंडियन हर्बस स्पेशियलिटिज आदि 28 फर्म ऐसी पाई गईं जो भूजल स्तर का मनमाने ढंग से इस्तेमाल कर रही हैं लेकिन उसी अनुपात में भूमि में पानी नहीं छोड़ रही है।

जिलाधिकारी ने कहा कि नोटिस देकर इन फर्मों से जवाब मांगा गया है कि वे लोग पर्यावरण के साथ क्यों खिलवाड़ कर रहे हैं और नियमों का पालन क्यों नहीं कर रहे। इसी के साथ जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की कि वे पानी के महत्व को समझें और बड़ी मित्तवयिता के साथ पानी का इस्तेमाल करें। पानी का संग्रह करें और बारीश के दौरान पानी को इकट्ठा करके रखने का काम करें।

यह भी पढ़ेः Ahmedabad Plane Crash: विमान दुर्घटना के बाद से अब तक 270 शव अहमदाबाद सिविल अस्पताल लाए गए- चिकित्सक

संबंधित समाचार