शाहजहांपुर: युवक कोबरा ने डसा...मरा हुआ सांप अस्पताल लेकर पहुंचा तो मची खलबली
शाहजहांपुर, अमृत विचार। बाग में सांप ने युवक को पैर में काट लिया। इससे गुस्साए युवक ने सांप को पूंछ पकड़ कर कई बार जमीन पर पटका और फिर लाठी से पीटकर मार डाला। फिर उसे थैले में रख पत्नी के साथ मेडिकल कालेज पहुंच गया। उसने डाक्टर को मरा हुआ सांप थैले से निकालकर दिखाया। युवक ने कहा कि मैं भी बहुत जिद्दी हूं, सांप को जिंदा कैसे छोड़ता। इलाज के बाद युवक की हालत खतरे से बाहर है।
कांट थाना क्षेत्र के नवादा गौटिया निवासी 32 वर्षीय मुमताज अली आम के बाग में आम की रखवाली कर रहा था। शनिवार की सुबह चार बजे वह बाग में चारपाई पर लेटा हुआ था। इसी दौरान उसके पैर में एक सांप लिपट गया। उसने झटका मारा तो सांप ने पैर में डस लिया। गुस्साए मुमताज ने सांप की पूछ को पकड़ लिया और जमीन पर पटका। इसके बाद लाठी से मार डाला। इस दौरान उसने सांप के काटे वाले पैर पर अंगोछा बांध दिया, जिससे जहर पूरे शरीर में न फैले। उसने हिम्मत करके मरे हुए सांप को एक थैले में बंद कर लिया। वह अपने घर गया और पत्नी नसीमा को जानकारी दी। पत्नी और अन्य लोगों के साथ पति मुमताज को लेकर मेडिकल कालेज के ट्रामा सेंटर में पहुंची।
उसकी पत्नी ने डाक्टर से कहा कि उसके पति को सांप ने डस लिया है। उसने मरा हुआ सांप थैले से निकालकर डाक्टर को दिखाया। मृत सांप कोबरा था। मुमताज ने डाक्टर को बताया कि उसे सांप ने काटा और तुरंत सांप को मार डाला। उसने कहा कि सबूत के तौर पर मरे हुए सांप को लेकर अस्पताल में आया हुआ है। डाक्टर मेराज आलम ने बताया कि मरीज की हालत खतरे से बाहर है।
