पीलीभीत: टीम को चकमा देकर भाग निकला महिला की जान लेने वाला बाघ, बल फार्म के पास मिली थी लोकेशन
पीलीभीत, अमृत विचार। ट्रांस शारदा क्षेत्र में घर के बाहर लगे नल पर पानी भरने गई महिला की जान लेने वाले बाघ की बमुश्किल लोकेशन तो मिल गई। टीम ने बाघ की मौजूदगी वाले क्षेत्र की घेराबंदी भी की, मगर करीब एक घंटे की जद्दोजहद के बाद बाघ टीम को चकमा देकर सुतिया नाले होता हुआ जंगल चला गया। फिलहाल टीम बाघ की लोकेशन जानने के प्रयास में जुटी हुई है।
हजारा थाना क्षेत्र के शांतिनगर गांव के नजदीक संपूर्णानगर रेंज का जंगल है। बीते 03 जून की रात गांव निवासी रामकिशोर की पत्नी रेशमा देवी घर के बाहर लगे नल पर पानी भरने के लिए गई थी। इस बीच जंगल से निकले बाघ ने हमला कर उन्हें निवाला बना लिया था। शव को बाघ करीब तीन सौ मीटर दूर जंगल की तरफ खींच ले गया था।
गुस्साए परिजनों ने गांव के बाहर शव रखकर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया था। जिसे पुलिस ने देर रात खुलवाया था। घटना के बाद उच्चाधिकारियों से मिली अनुमति के बाद बाघ को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। संपूर्णानगर वन रेंज की टीमें लगातार बाघ की तलाश में जुटी हुई हैं। वहीं दुधवा नेशनल पार्क के विशेषज्ञ भी डेरा डाले हुए हैं। हमलावर बाघ की लोकेशन जानने के लिए दुधवा टाइगर रिजर्व से हथिनी चमेली और पवनकली को लाया गया है। पिछले करीब 4 दिन से बाघ की तलाश की जा रही थी।
इधर, रविवार सुबह बाघ कबीरगंज के पास बल फार्म के नजदीक मार्ग पार करते हुए दिखाई दिया। सूचना मिलते ही टीमें मौके पर पहुंच गईं। रेस्क्यू टीम भी मौके पर जा पहुंची। बाघ की मौजूदगी वाले क्षेत्र की घेराबंदी भी कर ली गई। बताते हैं कि करीब एक घंटे बाद बाघ खेतों से होता हुआ सुतिया नाले में चला गया। चूंकि सुतिया नाला काफी बीहड़ है, ऐसे में बाघ को तलाशने के लिए जेसीबी भी मंगाई गई। मगर टीम को कोई सफलता नहीं मिल सकी। वन अफसर बाघ के जंगल में चले जाने की संभावना जता रहे हैं। संपूर्णानगर रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि टीमों द्वारा बाघ की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें : सीबीआई ने वाराणसी डाकघर में मारा छापा, दो गिरफ्तार
