सीबीआई ने वाराणसी डाकघर में मारा छापा, दो गिरफ्तार
दोनों अधिकारियों ने पीड़ित से जबरदस्ती वसूले थे 20 हजार
राज्य ब्यूरो, लखनऊ, अमृत विचार। सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच की टीम ने वाराणसी के डाक विभाग मुख्यालय और खेवली, हाथी बाजार स्थित डाकघर में छापा मारा। मौके से सहायक अधीक्षक मुख्यालय और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई ने छापेमारी शनिवार शाम को की। पीड़ित धनेश वर्मा ने इसकी शिकायत सीबीआई प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में की थी। शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर छापेमारी की गई।
सीबीआई टीम के मुताबिक डाक विभाग के सहायक अधीक्षक मुख्यालय संजय सिंह और ग्रामीण डाक सेवक (असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर) आत्मा गिरी को 20 हजार रुपये घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई की इस कार्रवाई में विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई है।
वाराणसी के मड़ैया, रग्धूपुर निवासी धनेश वर्मा ने सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच में शुक्रवार को शिकायत की। धनेश ने सीबीआई अधिकारियों को बताया कि वह उप डाकघर सेवापुरी में आधार कार्ड बनाने के लिए कार्यवाहक एमटीएस के पद पर कार्यरत हैं। 13 मार्च को उनके एसडीआई दिलीप पांडेय छुट्टी पर थे। उनका चार्ज सहायक अधीक्षक हेडक्वार्टर संजय सिंह के पास था। संजय सिंह 13 मार्च को उप डाकघर सेवापुरी आए। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड का रजिस्टर लाओ। जांच करने के बाद जाते समय आधार कार्ड रजिस्टर अपने साथ लेकर चले गए। 15 मार्च को संजय सिंह के पास जाकर रजिस्टर वापस मांगा। संजय सिंह ने रजिस्टर वापस करने और कार्रवाई न करने के बदले में 20 हजार रुपये रिश्वत मांगी।
धनेश ने बताया कि संजय सिंह से रुपये न होने की बात कही। बाद में रुपये देने की बात कहकर आधार रजिस्टर लेकर आए। छह जून को उनके सहायक रविंद्र साहू अवकाश पर थे। उनकी जिम्मेदारी संजय सिंह के पास थी। उसी दिन संजय सिंह और आत्मा गिरी उप डाकघर सेवापुरी पहुंचे। दोनों ने मार्च के प्रकरण का हवाला दिया और 20 हजार रुपये जबरदस्ती ले लिया। साथ ही आधार रजिस्टर अपने साथ लेकर चले गए।
व्हाट्सएप कॉल पर धमकी, मांगे 50 हजार
धनेश वर्मा के मुताबिक आठ जून को संजय ने व्हाट्सएप कॉल की। बातचीत के दौरान उन्होंने धमकी दी। कहा कि 50 हजार रुपये दोगे रजिस्टर तभी वापस करेंगे और कार्रवाई भी नहीं करेंगे। आत्मा गिरी ने भी संजय सिंह के लिए 50 हजार रुपये की मांग की। आत्मा गिरी ने संजय सिंह को घूस न देने की स्थिति में अंजाम भुगतने की धमकी दी।
रिपोर्ट दर्ज कर की कार्रवाई
धनेश वर्मा की शिकायत पर लखनऊ सीबीआई एंटी करप्शन ब्रांच की डीआईजी व प्रमुख शिवानी तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया। उनके निर्देश के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई। डिप्टी एसपी रानू चौधरी की टीम ने शनिवार को वाराणसी डाकघर मुख्यालय और खेवली, हाथी बाजार स्थित डाकघर पर छापा मारकर संजय सिंह और आत्मा गिरी को गिरफ्तार किया और दोनों को देर रात लखनऊ लेकर पहुंची। रविवार को विशेष अदालत में पेश किया गया।
यह भी पढ़ें : इजराइल ने ईरान के रक्षा मुख्यालय को निशाना बनाया, Iran ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब, बरसाई मिसाइलें
