UP power cut : गर्मी की दोहरी मार झेल रहे UP वाले, घंटों गुल होने से बिलबिला रहे लोग

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: महीने चले अनुक्षण कार्य पर करोड़ों रुपये बहाने के बाद भी बिजली विभाग राजधानी के लोगों को निर्बाध बिजली नहीं दे पा रहा है। इस भीषण गर्मी में ज्यादातर इलाकों में 2 से चार घंटे तक प्रतिदिन बिजली गुल हो रही है। बिजली गुल होने पर अधिकारी और कर्मचारी फोन भी नहीं उठाते हैं। इससे लोगों को गुस्सा फूट पड़ता है और वह सड़क पर उतर आते हैं।

विभाग ने बंगला बाजार, चिनहट ,पुरनिया,निशातगंज, मेंहदीटोला,चौधरीटोला,पांडे टोला सहित आशियाना, आलमबाग, चारबाग के आसपास अनुरक्षण कार्य को लगभग पूरा होने का दावा किया है। इन्हीं में घंटों बिजली गुल हो रही है। अब तक पोल खुल रही तो लेसा अधिकारी कह रहे हैं कि मरम्मत कार्य सतत प्रकिया है, जो हमेशा चलती रहती है। बिजली गुल होने से दो लाख उपभोक्ता प्रभावित हो रहे हैं। 

इस संबंध में मुख्य अभियंता ट्रांसगोमती वीपी सिंह का कहना है कि अभी अनुरक्षण कार्य को पूर्ण रूप से पूरा नही किया जा सका है। कई जगह कार्य चल रहा है। कार्य के पूरा होने के बाद भी कोई फॉल्ट नहीं होगा, यह कहना मुश्किल है। मेटीनेंस कार्य बारह महीनों चलता रहता है। फिर भी हमारी कोशिश रहेंगी कि अनुरक्षण कार्य होने के बाद किसी भी क्षेत्र मे आपूर्ति बाधित न हो।


इन इलाकों मे घंटो बिजली रहती है गुल

                               

क्षेत्र     घंटे
चिनहट    3-4
गुडंबा   2-4
पुरनिया      2
निशातगंज      3
चौधरीटोला 2-3
मेंहदीटोला 2-3
पांडे टोला      1-2
आलमबाग  2-3
बंगला बाजार     2-3

-चारबाग के आस पास के इलाकों मे 3-4 घंटे

तेज हवाओं और बारिश ने ध्वस्त की शहर की बिजली व्यवस्था

रविवार तड़के चली तेज हवाओं और बारिश ने शहर की एक बार फिर बिजली व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया। न्यू कैंपस उपकेंद्र के सभी फीडर सुबह 4 बजे बंद हो गए। कोटवा, गोहना गांव व आसपास की आपूर्ति बाधित हो गई। चंदर नगर उपकेंद्र के 11 केवी में फॉल्ट से रेल नगर, शक्ति नगर में सुबह 4-6 बजे तक सप्लाई बाधित रही। मदेयगंज, खदरा, त्रिवेणीनगर में भी बिजली गुल रही। अम्बेडकर विवि उपकेंद्र के आवास विकास फीडर के ब्रेकडाउन से ठप हो गई। आशियाना उपकेंद्र के सेक्टर-के में फॉल्ट से दो घंटे तक आपूर्ति बंद रही। 

हनुमान सेतु ट्रांसमिशन से 33 केवी जीटीआई उपकेंद्र की बिजली सप्लाई ठप हो गई। हुसैनगंज में मेरा मन होटल के पास भूमिगत केबल में रात दो बजे आग लग गई। इससे करीब दो घंटे तक बिजली गुल रही। बालाघाट उपकेंद्र में रात को अंडरग्राउंड फॉल्ट आने के कारण करीब 11.30 बजे बिजली गुल हो गई। जानकीपुरम विस्तार में दोपहर 11 बजे से दो घंटे बिजली नहीं आई। न्यू उतरेठिया उपकेंद्र के भगवंत नगर फीडर में ब्रेकडाउन से शाम सातबजे तक बिजली गुल रही।

गोमतीनगर व कमता में लो-वोल्टेज से लोग परेशान गोमती नगर विनयखंड-चार और कमता उपकेंद्र के अजय नगर में शनिवार रात लो-वोल्टेज से लोग परेशान रहे। वहीं अंबेडकर नगर में शनिवार रात 10 बजे के करीब सप्लाई बंद हो गई। जिसे देर रात बहाल नहीं किया जा सका। चंदरनगर उपकेंद्र के प्रेमनगर और विश्वेश्वर नगर में रविवार तड़के तीन बजे से आठ बजे तक सप्लाई बाधित रही। 

वहीं बंगला बजार उपकेंद्र के सेक्टर-जे और अंबिका विहार में बीती रात करीब साढ़े तीन बजे बिजली ठप हो गई। वहीं बीती रात करीब दो बजे अंडरग्राउंड केबल फॉल्ट होने के कारण विक्रम नगर व सूर्यनगर की सप्लाई बाधित रही। रहीमाबाद में चार घंटे बिजली गुल तेज हवाओं और बारिश के कारण रहीमाबाद क्षेत्र के 150 गांवों की बिजली सप्लाई चार घंटे से अधिक प्रभावित रही। इस दौरान कई जगह पेड़ की डाले बिजली के तारों से टकरा गईं। इससे बाकी नगर, रानीखेड़ा, लालता खेड़ा, गदियाखेड़ा, दौलतपुर, मवई कला, लालूहार, जुगराजगंज, ससपन, गढ़ी, अटेर, भाईदास खेड़ा सहित कई गांव प्रभावित हुए।

कटौती से गुस्साए उपभोक्ताओं उतरेठिया उपकेंद्र पर किया प्रदर्शन

बिजली कटौती से परेशान मधुवन विहार, और मीरा विहार के लोगों ने शनिवार देर रात उतरेठिया और न्यू पॉवर हाउस पहुंच पर प्रदर्शन किया। गुस्साई भीड़ को देखकर उपकेंद्र के कर्मचारी भाग निकले। स्थानीय निवासियों के अनुसार कई दिनों से उतरेठिया ओल्ड और उतरेठिया न्यू पॉवर हाउस क्षेत्र के इलाकों में घंटों बिजली काटी जा रही है। किसी भी जिम्मेदार का फोन भी नहीं उठता है। उतरेठिया के कृष्णा विहार, पाठकपुरम, तेलीबाग, घोसियाना, बलदेव विहार, गोपालनगर के लोगो को भी शनिवार को कटौती की समस्या से जूझना पड़ा। लोगों ने उपकेंद्र पर घंटों फोन मिलाया, लेकिन कर्मचारियों ने फोन रिसीव नहीं किया। समस्या के बाबत उतरेठिया ओल्ड के जेई सचिन कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने की वजह से लगातार फॉल्ट हो रहे हैं। शनिवार रात उतरेठिया न्यू क्षेत्र में हुई फाल्ट के कारण दोनों क्षेत्रों की सप्लाई बाधित हुई। जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।

ये भी पढ़े : कैलाश मानसरोवर यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब काशी विश्वनाथ यात्रा करने पर मिलेगा VIP ट्रीटमेंट, सुगम दर्शन कार्ड और रुद्राक्ष माला की विशेष सौगात

 

 

संबंधित समाचार