लाइसेंस दिखाओ..कार सवार बदमाशों ने सब्जी व्यापारी से की लूट, तमंचा दिखा कर लुटे 70 हजार और मोबाइल 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

रायबरेली, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के सलेथू नहर पुल के आगे बहरहुआ मोड़ के पास काली गाड़ी सवार चार लोगों ने कानपुर मंडी जा रहे सब्जी व्यापारी से असलहे की नोंक पर 70 हजार रुपए लूट लिए। लूट की जानकारी होते ही हरकत में आई पुलिस छानबीन में जुट गई। कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में कस्बा निवासी सब्जी व्यापारी मोहम्मद समीम ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे वह कानपुर मंडी जा रहा था।

सलेथू नहर के आगे बरहुआं मोड़ के पास महराजगंज की तरफ से ब्लैक रंग की कार में सवार चार लोगों ने उसकी पिकअप रोक ली और रौब झाड़ते हुए कहा हमें पहचानते नही हो। महराजगंज थाने से आपका पीछा करते हुए आ रहे हैं। दो नंबर का काम करते हो... लाइसेंस दिखाओ। 

इतने में पिकअप चालक मोहम्मद शकील लाइसेंस निकालने लगा। तभी अन्य कार सवार ने व्यापारी समीम की कनपटी पे कट्टा सटा कर उसके पास रखे 70 हजार रुपए लेकर व मोबाइल छीन कर चारों बदमाश फरार हो गए।

मायूस व्यापारी वापस कस्बे में आकर लोगों को आपबीती सुनाई तो हड़कंप मच गया। मामले में कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है। सड़क किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

ये भी पढ़े : रायबरेली : बेटे के जेल जाने से सदमे में आए पिता की मौत, सलोन पुलिस पर थर्ड डिग्री देने का आरोप

संबंधित समाचार