दो भाइयों की उलझी हुई जिंदगियों को सुलझाने आएगी निशांची, अनुराग कश्यप निर्देशित क्राइम ड्रामा इस दिन थिएटर में होगी रिलीज

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई । अमेजन एमजीएम स्टूडियोज ने सोमवार को घोषणा की कि निर्देशक अनुराग कश्यप की आगामी क्राइम ड्रामा फिल्म ‘निशांची’ 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अजय राय और रंजन सिंह द्वारा ‘जार पिक्चर्स’ के बैनर तले और ‘फ्लिप फिल्म्स’ के सहयोग से निर्मित इस फिल्म से ऐश्वर्य ठाकरे अभिनय की दुनिया में कदम रख रहे हैं। उनके साथ वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। 

‘निशांची’ दो भाइयों की उलझी हुई जिंदगियों को दर्शाती है, जो बिल्कुल अलग राहों पर चलते हैं। इसमें दिखाया गया है कि कैसे उनके फैसले उनकी किस्मत को गढ़ते हैं। कश्यप ने बताया, “यह कहानी वर्ष 2016 में लिखी गई थी और तब से हम एक ऐसे स्टूडियो की तलाश में थे जो हम पर पूरा भरोसा करे। अमेजन एमजीएम ने इसे पसंद किया, यकीन किया और हमारे लिए मजबूत सहारा बना।” 

उन्होंने कहा, “यह एक ऐसी कहानी है जिसमें मानवीय भावनाएं, प्रेम, वासना, सत्ता, अपराध और सजा, धोखा, प्रायश्चित और इसके परिणाम हैं। मुझे एक बेहतरीन टीम, कलाकार और फिल्म में काम करने वाले सदस्य मिले, जिससे मैं इस कहानी को अपने अंदाज में बयां कर सका।” अमेजन एमजीएम स्टूडियोज और प्राइम वीडियो में इंडिया ओरिजिनल्स के प्रमुख निखिल मधोक ने कहा कि कश्यप के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा। 

उन्होंने कहा, “हम थिएटर फिल्म व्यवसाय के भविष्य में दृढ़ता से विश्वास करते हैं और यह साझा करने के लिए उत्साहित हैं कि हम अगले कुछ वर्षों में सिनेमाघरों में आकर्षक फिल्मों की एक श्रृंखला लाएंगे।” उन्होंने कहा, “हमें गर्व है कि 'निशांची' इस श्रृंखला का प्रारंभिक हिस्सा है, जिसकी जटिल रूप से गढ़ी गई कहानी में रहस्य, प्रेम, संघर्ष का मिश्रण है।

ये भी पढ़े : 'द बंगाल फाइल्स’ में पल्लवी जोशी निभाएगी 100 साल की महिला का किरदार, बताया सबसे मुश्किल Role

संबंधित समाचार