शाहजहांपुर: ट्रेन के शौचालय में युवक का शव मिलने से मची अफरा-तफरी
शाहजहांपुर, अमृत विचार। समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के शौचालय में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। शव मिलने से कोच में अफरा-तफरी मच गयी। रन थ्रू ट्रेन को स्टेशन पर रोका गया। आरपीएफ और जीआरपी कोच के पहुंचे और शौचालय से शव को नीचे लाए। मृतक पंजाब का रहने वाला था।
चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस शनिवार की दोपहर बाद जा रही थी। इस ट्रेन का शाहजहांपुर में स्टॉपेज नहीं है। बरेली और शाहजहांपुर के बीच एस-3 कोच के यात्री शौचालय में गए। यात्रियों ने शौचालय का दरवाजा खोला और एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा था। यात्रियों ने शोर मचाया कि शौचालय में एक युवक का शव पड़ा है। कोच के अंदर अफरा-तफरी मच गयी। यात्रियों ने रेलवे कंट्रोल को सूचना दी कि ट्रेन के शौचालय में एक युवक का शव पड़ा है। कंट्रोल ने आरपीएफ, जीआरपी और स्टेशन मास्टर को सूचना दी। कंट्रोल के आदेश पर ट्रेन को प्लेटफार्म एक पर रोका गया।
जीआरपी और आरपीएफ कोच में गए और देखा कि एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा है। उसे नीचे उतारा गया। रेलवे के डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जीआरपी ने उसकी जेब की तलाशी ली तो एक डाक्टर का पर्चा निकला। जीआरपी ने डाक्टर को फोन मिलाकर जानकारी दी। पंजाब राज्य के मोगा जिले के थाना निहाल सिंह बाला के गांव सैकदो निवासी हरजीत सिंह सोमवार की सुबह जीआरपी थाना पहुंचे और मोबाइल फोटो देखकर कहा कि उसके भाई 35 वर्षीय जसवंत सिंह का शव है।
वह पोस्टमार्टम हाउस पर गए और शव की शिनाख्त की। मृतक जसवंत सिंह पंजाब में वेल्डिंग का काम करता था। उनका किसी पर कोई आरोप नहीं है और बीमार रहते थे। परिवार वालों ने बताया कि 14 जून को बिना बताए घर से निकले थे। वह अक्सर चले जाते थे और दो दिन बाद वापस आ जाते थे। ट्रेन में कैसे बैठ गए, इसकी कोई जानकारी नहीं है। जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी हार्ट अटैक से मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दवा की पर्ची से पता चला परिवार को
जीआरपी ने मृतक के जेब की तलाशी ली तो उसकी जेब में एक डाक्टर का पर्चा निकला। पर्चे पर डाक्टर का नंबर लिखा था। जीआरपी ने डाक्टर का मोबाइल नंबर मिलाया। डाक्टर ने उसकी पत्नी का फोन नंबर दिया। जीआरपी के सिपाही ने फोन मिलाया तो उसकी पत्नी कमलप्रीत कौर ने फोन पर जानकारी देने के बाद मृतक का फोटो व्हाट्सएप पर डाला। परिवार वालों ने शव की पहचान जसवंत सिंह के रूप में की। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया।
