टला बड़ा हादसा, इंडिगो की फ्लाइट दर्बुलेंस में फंसी, विमान में मची चीख पुकार
4.png)
लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ के लिए उड़ान भरते समय गोवा के एयरपोर्ट पर इंडिगो के विमान में झटके महसूस किए गए। इससे यात्रियों में दहशत फैल गई। लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान उतरने के बाद एक महिला यात्री ने एक्स पर डीजीसीए, प्रधानमंत्री कार्यालय और इंडिगो एयरलाइंस को वीडियो टैग करते हुए मामले की जांच की मांग की है।
इंडिगो का विमान 6 ई 6811 शाम 4 बजे गोवा से लखनऊ के लिए उड़ा भरी। टेक ऑफ के समय विमान में तेज झटके लगे। विमान ने शाम 6:15 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड किया। महिला यात्री जोली खान ने सोशल मीडिया साझा किए गए वीडियो में बताया कि टेकऑफ के कुछ ही पलों बाद विमान एकदम से ऊपर उठा और फिर नीचे की ओर झटका खा गया। जिससे विमान में हलचल मच गई और सभी यात्री घबरा गए। उन्होंने लिखा कि सबके मन में बस यही डर था कि कहीं कुछ अनहोनी न हो जाए। अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना की यादें भी ताजा हो गईं। हम सब प्रार्थना कर रहे थे कि लखनऊ सकुशल पहुंच जाएं।
जोली ने एक्स पर शेयर किए गए अपने वीडियो में यह सवाल उठाया कि आखिर टेकऑफ के ठीक बाद ऐसा क्या हुआ जिससे विमान ऊपर नीचे हुआ। यह पायलट की चूक थी या किसी तकनीकी खराबी की वजह से ऐसा हुआ। इसकी तत्काल जांच होनी चाहिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से इस घटना का संज्ञान लेकर विमान के पायलट और को पायलट से पूछताछ की मांग की है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
यह भी पढ़ेः फिर आई एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी, सैन फ्रांसिस्को से मुंबई जा रहे यात्रियों को कोलकाता में उतारा