रामपुर: जंगल में लकड़ी लेने गई युवती की सांप के डसने से मौत
रामपुर, अमृत विचार। बारिश का मौसम शुरू होते ही सांप से काटने के मामले सामने आने लगे हैं। रिहायशी इलाकों में सांप निकलने से दहशत है। अब सांप के डसने से एक युवती की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल भेजा। जहां पोस्टमार्टम कराया है।
पूरा मामला मिलक थाना क्षेत्र के गांव क्यूरार का है। जहां रहने वाली शांति देवी सोमवार शाम को खाना बनाने के लिए जंगल से लकड़ी लेने गई थी। लकड़ी लाने के बाद उनको छील रही थी। इस दौरान उसको अचानक सांप ने डस लिया। युवती की हालत देख परिजनों के होश उड़ गए। उसको मिलक सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। लड़की की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
