UP B.Ed Result 2025: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी, सूरज कुमार पटेल ने किया टॉप, यहां चेक करें रिजल्ट
लखनऊ। बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी की तरफ से मंगलवार को उत्तर प्रदेश (UP) बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। मिर्जापुर के सूरज कुमार पटेल ने साइंस स्ट्रीम से 362.66 अंक हासिल करके राज्यभर में पहला स्थान हासिल किया है।
https://twitter.com/BUJHSOFFICIAL/status/1934889649299718403
रिजल्ट की घोषणा लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में की गई, जहां यूपी के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और राज्य मंत्री रजनी तिवारी मौजूद रहे। सभी अभ्यर्थी अपना स्कोरकार्ड बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर रोल नंबर डालकर देख सकते हैं।
टॉपर्स लिस्ट- टॉप 10
1. सूरज कुमार पटेल – मिर्जापुर
2. शीबा परवीन – भदोही
3. शिवांगी यादव – जौनपुर
4. प्रद्युम्न सिंह यादव – मऊ
5. रोशन रंजन – अररिया (बिहार)
6. अजीत शर्मा – शाहजहांपुर
7. विप्रष्ठ त्यागी – मेरठ
8. विवेक शुक्ला – उन्नाव
9. मनीष मिश्रा – अलीगढ़
10. विवेक कुमार पटेल – वाराणसी
स्कोरकार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं।
- होम पेज पर "Uttar Pradesh B.Ed. Joint Entrance Examination 2025" लिंक पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर "Click Here to Download Score Card" लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें।
- स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
काउंसिलिंग शेड्यूल शीघ्र जारी होगा
रिजल्ट घोषित होने के बाद अब बीएड संस्थानों में दाखिले के लिए काउंसिलिंग शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी अपनी रैंक के आधार पर काउंसिलिंग में हिस्सा लेकर आवंटित कॉलेज या संस्थान में प्रवेश ले सकेंगे।
काउंसिलिंग प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी:
राउंड 1- राउंड 1 दो फेज में आयोजित होगा
फेज 1: रैंक 1 से 75,000 तक के अभ्यर्थियों के लिए मुख्य काउंसिलिंग।
फेज 2: रैंक 75,001 से अंतिम रैंक (शेष अभ्यर्थियों) के लिए मुख्य काउंसिलिंग।
राउंड 2: पूल काउंसिलिंग के माध्यम से दाखिला।
राउंड 3: कॉलेज/संस्थानों द्वारा सीधे प्रवेश।
परीक्षा का विवरण
1 जून 2025 को आयोजित यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में लगभग 3.5 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। रिजल्ट जारी होने के बाद अब रैंक के आधार पर छात्र आवंटित संस्थानों में दाखिला ले सकेंगे। काउंसिलिंग तिथियों और अन्य अपडेट्स के लिए अभ्यर्थियों को नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।
