गोंडा: प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी पर प्रधान, सचिव व 15 लाभार्थियों के खिलाफ एफआईआर, डीएम ने की कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोंडा, अमृत विचार। इटियाथोक ब्लॉक की ग्राम पंचायत दरियापुर हरदोपट्टी में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस गांव में ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव ने मिलीभगत कर 15 अपात्र लोगों को आवास का आवंटन कर दिया और बिना आवास का निर्माण कराये ही 6 लाख 80 हजार रुपए हड़प लिए गए। जांच में वित्तीय अनियमितता की पुष्टि होने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर इटियाथोक थाने में ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव व 15 लाभार्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

जिला विकास अधिकारी व खंड विकास अधिकारी पंडरी कृपाल के निर्देश पर ग्राम पंचायत अधिकारी सरिता शुक्ला ने थाना इटियाथोक में तहरीर दीथी। शिकायत में कहा गया कि वर्ष 2020-21, 2021-22 और 2018-19 के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 15 अपात्र लाभार्थियों को कुल ₹6,80,000 की धनराशि स्थानांतरित की गई थी। आरोप है कि इन अपात्र लाभार्थियों में से कुछ ने पहली किस्त प्राप्त करने के बाद निर्माण कार्य शुरू नहीं किया, जबकि एक लाभार्थी ने पूरी धनराशि प्राप्त करने के बावजूद आवास निर्माण नहीं कराया।

इस मामले में तत्कालीन ग्राम प्रधान उषा देवी, तत्कालीन सचिव अजीत गुप्ता एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत की पुष्टि हुई। जांच में यह तथ्य सामने आया कि शासन द्वारा स्वीकृत धनराशि का दुरुपयोग किया गया है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इस मामले को गंभीर वित्तीय गड़बड़ी मानते हुए शासकीय धन की वसूली के साथ-साथ दोषियों पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए थे। आदेश के अनुपालन में थाना इटियाथोक पुलिस ने सभी 15 अपात्र लाभार्थियों सहित संबंधित ग्राम प्रधान और सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

एसओ शेषमणि पांडेय ने बताया कि तत्कालीन ग्राम प्रधान ऊषा देवी, सचिव अजीत गुप्ता समेत लाभार्थी श्यामपता पत्नी रामचरन, लक्ष्मी देवी पत्नी केशवराम, अनीता पत्नी सुनील कुमार, ममता देवी पत्नी विनोद कुमार, सुरेश कुमार पुत्र महादेव, शानपती पत्नी श्रीनिवास, गुलशन बानो पत्नी मो रिजवान, सरोजनी देवी पत्नी रामपाल, जगदम्बा प्रसाद पुत्र ओमप्रकाश, रमेश कुमार पुत्र महादेव प्रसाद, सुमन पत्नी भगौती प्रसाद, पवन कुमार पुत्र माधव, रामसरन पुत्र गोविन्द प्रसाद, राजकुमारी पत्नी राजकिशोर तथा विद्याधर पुत्र अमरिका प्रसाद के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

जनहित की योजनाओं में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं

जनहित की योजनाओं में भ्रष्टाचार या गड़बड़ी किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे अन्य मामलों की पुनः जांच की जाएगी, और यदि किसी स्तर पर और गड़बड़ियां पाई जाती हैं, तो संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध भी एफआईआर व वसूली की कार्रवाई की जाएगी... नेहा शर्मा, डीएम।

संबंधित समाचार