UP : 403 विधानसभाओं के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कही यह बात 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ERO) का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। अधिकारियों का यह प्रशिक्षण तीन चरणों में होना है। जिसके लिए तीन बैच भी बनाये गये हैं।

प्रथम चरण में आज यानी 17 जून से पहले बैच का प्रशिक्षण शुरू हुआ है। इस बैच में 124 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इसके अलावा 19 जून और 25 जून 2025 को बैचवार प्रशिक्षण होगा। प्रशिक्षण के लिए राजधानी के अलीगंज स्थित उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी (उपाम) को केंद्र बनाया गया है।

आज शुरू हुये इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा सहित मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ करते हुए निर्वाचक नामावलियों (मतदाता सूची) से जुड़े हुए मुख्य पहलुओं को बताया। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश की मतदाता सूची में त्रुटियां न रहे, इसके लिए आज रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें निर्वाचक नामावलियों के विधिक पहलुओं, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के दायित्व और कर्तव्यों को भी साझा किया जा रहा है। ERO नेट और BLO एप से संबंधित कार्यवाही के संबंध में जानकारी दी जा रही।

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव का ऐलान- INDIA गठबंधन के साथ मिल कर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

संबंधित समाचार