प्रयागराज: कोरांव तहसील में अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी, बोले अध्यक्ष एसडीएम के हटाये जाने तक जारी रहेगा आंदोलन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कोरांव/प्रयागराज, अमृत विचार। यूपी के प्रयागराज जिले के कोरांव तहसील में लगातार नौ दिन से अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी है। अधिवक्ताओं ने कहा कि एसडीएम के हटाये जाने तक हड़ताल जारी रहेगी। उप जिलाधिकारी आकांक्षा सिंह के विरुद्ध चल रही अधिवक्ताओं की हड़ताल मंगलवार को भी एसडीएम विरोधी नारेबाजी के साथ जारी रही।

मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे लामबंद होकर अधिवक्ताओं ने बार एसोशिएशन तहसील कोरांव के अध्यक्ष रामबहादुर सिंह और मंत्री लक्ष्मीकांत शुक्ल के नेतृत्व में एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए  कोर्ट का बहिष्कार किया।बार एसोशिएशन अध्यक्ष ने कहा कि एसडीएम का ट्रांसफर जब तक नहीं होगा अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी रहेगी। 

cats

इस दौरान बार एसोशिएशन के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार तिवारी, श्रीकांत मिश्रा, देवकीनंदन मिश्रा, योगेन्द्र नाथ द्विवेदी, विनित मिश्रा, श्यामसुंदर तिवारी, शशिकांत कुशवाहा,सुनील कुमार पाण्डेय, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, राघवेंद्र मिश्र, अनूप मिश्रा, कैशलेश तिवारी महाकाल,रवि प्रकाश तिवारी, शिवानंद मिश्रा, भास्कर यादव, अखिल द्विवेदी, शशिकांत पाण्डेय, सर्वेश पाण्डेय, विजय बहादुर सिंह, विवेक गौतम, रामकृष्ण बिंद, सुनील तिवारी, यादवेंद्र यादव आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

संबंधित समाचार