लखीमपुर खीरी : किशोर पर मगरमच्छ ने किया हमला, घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

धौरहरा, अमृत विचार: वन रेंज के कफारा गांव निवासी युवक बुढ़िया नाला किनारे शौच को गया था, तभी मगरमच्छ ने हमला कर घायल कर घायल। कफारा गांव निवासी संजू (17) पुत्र हेमराज सोमवार शाम चार बजे घर से बुढ़िया नाला किनारे शौच करने गया था। तभी नाले से निकले मगरमच्छ ने हमला कर दिया। शोर पर पड़ोस में ही खेतों में काम कर रहे किसानों ने दौड़ कर किसी तरह किशोर की जान बचाई। घायल किशोर को परिजन लेकर सीएचसी रमियाबेहड़ पहुंचे जहां इलाज चल रहा है। क्षेत्रीय वनाधिकारी नृपेंद्र चतुर्वेदी ने बताया बुढ़िया नाला में मगरमच्छ है ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा है। किशोर को शासन से स्वीकृत आर्थिक सहायता दी जाएगी।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: रामभद्राचार्य पर अपमानजनक टिप्पणी, प्राथमिक स्कूल प्रधानाचार्य फंसे

संबंधित समाचार