अहमदाबाद विमान दुर्घटना के जिम्मेदार लोगों को इस्तीफा देना चाहिए : अखिलेश यादव

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि अहमदाबाद में हुई एअर इंडिया विमान दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को अपना इस्तीफा दे देना चाहिए। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अहमदाबाद में जो दुर्घटना हुई, उसके बारे में सोचिए, अभी तक किसी ने इस्तीफा नहीं दिया है। जरा सोचिए क्या हुआ - एक पल वे जीवित थे, अगले ही पल वे नहीं रहे। कुछ ही सेकण्ड में लोगों की जान चली गई। और जहां विमान गिरा, कौन जानता है कि कितने डॉक्टरों, उनके परिवार के सदस्यों ने अपनी जान गंवाई, उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया?’’ 

अखिलेश ने कहा, ‘‘हम पुलवामा में इस्तीफा नहीं मांग रहे थे, हम पहलगाम में इस्तीफा नहीं मांग रहे थे। लेकिन, कम से कम सरकार और इस विमान दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को अपने पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए।’’ एक पत्रकार के सवाल को बीच में रोकते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि कौन क्या कह रहा है, लेकिन यह इतना सुरक्षित विमान है, जिस पर पूरी दुनिया ने विचार किया... हम उस बहस में नहीं उलझना चाहते, लेकिन जिम्मेदारी सरकार की है।’’ 

उन्होंने कहा कि जब से निजीकरण शुरू हुआ है, लोगों को उनकी नौकरियों से हटाया जा रहा है तथा सत्ता में बैठे लोगों के करीबी लोगों को नौकरियां दी जा रही हैं। यादव ने कहा, ‘‘क्या ऐसा नहीं था कि अपने लोगों को नौकरी दिलाने के लिए अयोग्य लोगों को इन पदों पर बैठा दिया गया? यह कोई साधारण बात नहीं है।’’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ कल्पना कीजिए, आप और मैं जो दृश्य देख रहे हैं, (हम) उस विमान में नहीं बैठ सकते, जिस पर हम दिन-रात घूमते थे। सोचिए यह कितना असुरक्षित है, और इसने कितने संदेह पैदा किए हैं।’’ 

गत बृहस्पतिवार को अपराह्न 1.39 बजे अहमदाबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद के एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। लंदन जा रहे इस विमान में सवार 242 लोगों में केवल एक यात्री जीवित बचा था। इसके अलावा, दुर्घटना स्थल पर 29 अन्य लोग भी मारे गए थे, जिनमें से पांच एमबीबीएस छात्र थे।

संबंधित समाचार